अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, 12 घायल, मंदिर जा रहे थे 20 लोग

Tractor flip in baghannara village of shahdol, 12 serious injured
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, 12 घायल, मंदिर जा रहे थे 20 लोग
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, 12 घायल, मंदिर जा रहे थे 20 लोग

डिजिटल डेस्क,शहडोल। अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क किनारे पलट गया, जिससे उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है। यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह करीब 12 बजे पाली थाना क्षेत्र के बाघन्नारा के पास हुई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सवार होकर 20 लोग आमगार से चांदपुर मंदिर दर्शन के साथ पूजा पाठ के लिए जा रहे थे। तभी बाघन्नारा के पास ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। हादसे में बाद चीख पुकार मच गई। ट्राली पर सवार कंचन सिंह 9 वर्ष पिता नरेन्द्र, पार्वती 35 वर्ष पति दलपत सिंह, रेणुका सिंह 40 वर्ष पति धनराज, मयंक सिंह 2 वर्ष पिता मनोज, पूनिया बाई 55 वर्ष, बबली बाई 28 वर्ष, माया सिंह 24 वर्ष, शांति बाई 28 वर्ष, प्रियंका सिंह 8 वर्ष, बीरन 54 वर्ष, बुल्ली बाई 50 वर्ष सहित अन्य लोग चोटिल हुए। चार लोगों को फ्रैक्चर हुए, एक को हेड इंजुरी हुई। हादसे की सूचना मिलने पर सिंहपुर लोकेशन से 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचा। ईएमटी डॉ. आशीष सिंह व पायलट याकूब और डॉ. जगन्नाथ साहू पायलट प्रेमलाल यादव ने प्राथमिक उपचार देते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय शहडोल लाकर भर्ती कराया।
8 दिन में उखडने लगी 18 लाख की सड़क
मुख्यालय के न्यू बस स्टैण्ड से होकर ग्राम कुदरी में मेडिकल कॉलेज तक बनाई गई सड़क कुछ दिनों में ही उधडऩे लगी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराए गए डामरीकरण के कार्य में किस कदर लीपापोती की गई है यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जगह-जगह से डामर उखडऩे लगा है। करीब ढाई किलोमीटर लंबाई की सड़क के डामरीकरण में 18 लाख रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन कहीं भी सोल्डर का कार्य नहीं कराया गया है। जिसके कारण किनारों से रोड कटने लगी है। सड़क पर जहां गड्ढे बने हुए थे वहां की बेस बनाए बगैर ही डामर लगा दिया, जो वाहनों के चलने से धंसते जा रहे हैं। सड़क का निर्माण 7-8 मार्च को कराया गया था, जिसकी गुणवत्ता देखकर नहीं लगता कि नियमों का पूरी तरह पालन किया गया है। मेडिकल व दर्जन भर गांवों को मुख्यालय से जोडऩे वाली यह एक मात्र रोड  है। इस रोड से भारी वाहनों के साथ सैकड़ों वाहनों का निकलना होता है। पांच साल के अंदर ही रोड की हालत बहुत खराब हो चुकी थी। इसके बाद विभाग द्वारा मरम्मत के लिए 18 लाख रुपये मंजूर किए गए। स्थानीय रहवासी सलमान, वीरू, वीरेश सिंह आदि का कहना है कि कार्य तो कराया गया लेकिन कुछ ही दिनों में रोड की हालत पूर्ववत हो जाएगी। हालांकि पांच साल तक सड़क मेंटेनेंस पर रहेगी।

 

Created On :   20 March 2019 8:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story