पहली बार रोबोट ने मध्यप्रदेश में संभाला ट्रैफिक

traffic system was handed by robot in indore
पहली बार रोबोट ने मध्यप्रदेश में संभाला ट्रैफिक
पहली बार रोबोट ने मध्यप्रदेश में संभाला ट्रैफिक

टीम डिजिटल, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के बर्फानी धाम (रिंग रोड) चौराहे पर रोबोट ने रविवार को ट्रैफिक की कमान संभाली. हालांकि ट्रैफिक पुलिस का यह ट्रायल था, जो पूरी तरह सफल रहा. डीएसपी (ट्रैफिक) प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज ने डेढ़ साल की मेहनत के बाद इस रोबोट को तैयार किया है. इसका नाम ट्रैफिक रोबोट सिस्टम रखा है.

ये है रोबोट की खासियत

यह 500 किलो लोहे से बना है.इसका ऊपरी हिस्सा घूमता रहता है .टाइमर और कैमरों से लैस इसकी भुजाएं ट्रैफिक खुलने के हिसाब से एडजस्ट होती रहती हैं.वाईफाई से जोड़कर कैमरों का व्यू लैपटॉप, टेबलेट और आरएलवीडी सिस्टम से देखा जा सकता है.एक बार इंस्टाल करने के बाद इसे हटाया भी जा सकता है और दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है.अभी यह 12 वॉट के बिजली कनेक्शन से चलता है.भविष्य में इसे सोलर सिस्टम से अपडेट कर दिया जाएगा.

Created On :   19 Jun 2017 11:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story