31 जनवरी तक चुन लें अपनी पसंद के 100 TV चैनल, 153 रूपये में मिलेगा पैकेज

TRAI is offering its subscribers Hundred standard definition channels on a package of 153 rupees
31 जनवरी तक चुन लें अपनी पसंद के 100 TV चैनल, 153 रूपये में मिलेगा पैकेज
31 जनवरी तक चुन लें अपनी पसंद के 100 TV चैनल, 153 रूपये में मिलेगा पैकेज
हाईलाइट
  • TRAI ने ग्राहकों को 31 जनवरी से तक इन 100 चैनल्स का चुनाव करने का समय दिया है।
  • TRAIअपने ग्राहकों को 153 रूपये के पैकेज पर 100 SD चैनल देखने की सुविधा दे रहा है।
  • सभी ग्राहक अपनी TV स्क्रीन पर मेन्यू या इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड (EPG) के जरिए सभी चैनलों की अधिकतम कीमत देख सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) अपने ग्राहकों को 153 रूपये के पैकेज पर 100 स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) चैनल देखने की सुविधा दे रहा है। TRAI ने अपने ग्राहकों को चैनल चुनने की आजादी भी दी है। इससे पहले दर्शकों के बीच बड़ी कंफ्यूजन की स्थिति थी कि उन्हें किस तरीके से अपनी पसंद के चैनल चुनने हैं और कैसे भुगतान करना है। TRAI ने ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन 100 चैनल्स का चुनाव करने को कहा है क्योंकि नया सिस्टम 1 फरवरी से लागू होने जा रहा है। इस संबंध में सभी जानकारी एसएमएस भेजकर दी जा रही है। TRAI की ओर से जारी 2 टेलीफोन नंबर और ईमेल आईडी के जरिए भी आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे चुनें मनपसंद चैनल
TRAI द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी ग्राहक अपनी TV स्क्रीन पर मेन्यू या इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड (EPG) के जरिए सभी चैनलों की अधिकतम कीमत देख सकते हैं। इसके अलावा DTH और केबल ऑपरटेर्स अपने वेबसाइट पर ग्राहकों को अपनी पसंद के 100 या अधिक चैनल चुनने का विकल्प देंगे। इसके अलावा सभी केबल और DTH ऑपरेटर्स को चैनल न. 999 पर सभी चैनलों की कीमतें और बकेट की जानकारी दिखानी होगी।

20 रुपये में 25 एक्सट्रा HD चैनल
TRAI के अनुसार जिन ग्राहकों को 100 से अधिक चैनल देखना है, वे महज 20 रुपये खर्च करके 25 अतिरिक्त चैनल चुन सकते हैं। यह शुल्क बेसिक पैक के अतिरिक्त भुगतान करना होगा। अगर कोई दर्शक SD चैनल की बजाय हाई डेफिनेशन (HD) चैनल चुनता है तो बेसिक पैक में इसे दो चैनल के बराबर काउंट किया जाएगा। ट्राई ने एक चैनल के अधिकतम कीमत 19 रुपये निर्धारित कर रखा है। 

इन नंबरों पर करें कॉल
ग्राहक 011-23237922 (एके भारद्वाज) और 011-23220209 (अरविंद कुमार) नंबरों पर कॉल करके या advbcs-2@trai.gov.in या arvind@gove.in पर ईमेल भेजकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

 

Created On :   14 Jan 2019 8:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story