त्र्यंबकेशवर मंदिर के ट्रस्टियों में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने की मांग

Trimbakeshwar temple trustees demand to increase public participation
त्र्यंबकेशवर मंदिर के ट्रस्टियों में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने की मांग
त्र्यंबकेशवर मंदिर के ट्रस्टियों में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्राचीन नासिक के त्र्यंबकेशवर मंदिर के ट्रस्टियों में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। याचिका में महिलाओं के लिए दो सीटें आरक्षित करने के साथ मंदिर के ट्रस्टियों में आम जनता की भागीदारी की संख्या 4 से बढाकर 6 करने की मांग की गई है। फिलहाल मंदिर में ट्रस्टियों की संख्या सात है। जिसमें जिला न्यायाधीश (ट्रस्ट के अध्यक्ष), नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, तुंगर पब्लिक ट्रस्ट का 1 प्रतिनिधी, पुरोहित संघ से 1, पुजारी संघ से 1 और 2 चैरिटी आयुक्त द्वारा नियुक्त 2 सदस्य ट्रस्टियों के रुप में शामिल है।

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 18 जून को करेगा सुनवाई
याचिकाकर्ता ललिता शिंदे ने याचिका में मांग की है कि जिला न्यायाधीश के स्थान पर मंदिर के ट्रस्ट का अध्यक्ष जिला अधिकारी को बनाया जाए, 2 सीटें महिला सदस्यों के लिए आरक्षित और ट्रस्टियों में आम जनता की भागीदारी 4 से बढाकर 6 की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उक्त मांग वाली याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार किया है।

 

Created On :   15 Jun 2018 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story