त्रिपुरा के गवर्नर का विवादित बयान,बोले- पटाखों पर बैन लेकिन अजान पर मौन क्यों ?

tripura Governor Tathagata Roy compares Azaan with firecracker noise
त्रिपुरा के गवर्नर का विवादित बयान,बोले- पटाखों पर बैन लेकिन अजान पर मौन क्यों ?
त्रिपुरा के गवर्नर का विवादित बयान,बोले- पटाखों पर बैन लेकिन अजान पर मौन क्यों ?


डिजिटल डेस्क, अगरतला। दीपावली के पटाखों के शोर की तुलना मस्जिद की अजान की आवाज से करने के बाद त्रिपुरा के गर्वनर तथागत रॉय ने विवाद पैदा कर दिया है। तथागत रॉय ने कहा कि दीपावली पर इस बात पर विवाद होने लगता है कि पटाखों से वायु प्रदूषण होता है जबकि वे तो साल में कुछ ही दिन फोड़े जाते हैं लेकिन सुबह 4.30 पर लाउड स्पीकर से होने वाली अजान पर कोई बहस नहीं होती। इससे पहले तथागत रॉय ने ट्वीट करके भी अजान पर निशाना साधा। जिसके बाद उन्हे ट्वीट पर मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।
 
रॉय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अजान पर "सेक्यूलर" लोगों का न बोलना उनको उलझन में डालता है। उन्होंने यह भी लिखा कि कुरान या फिर हदीस में लाउडस्पीकर का कोई जिक्र नहीं है।

तथागत रॉय का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और आसपास के इलाके में पटाखे बेचने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार ने पटाखे फोड़ने का वक्त निर्धारित कर दिया है। रॉय ने दोनों ही फैसलों का विरोध किया।

तथागत रॉय अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों के लिए लिखा था कि बांग्लादेश समेत कोई भी मुस्लिम देश रोहिंग्या को नहीं रख रहा, लेकिन भारत जो कि महान धर्मशाला है वह जरूर ऐसा करगी वर्ना उसको अमानवीय कहा जाएगा।

Created On :   18 Oct 2017 9:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story