ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत, तीन की हालत नाजुक

Truck crushes 5 people standing on the side of the road, 2 died
 ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत, तीन की हालत नाजुक
 ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत, तीन की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पिछली रात उमरानाला अंजली पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चें और महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें नागपुर रेफर किया है।

उमरानाला चौकी प्रभारी गंगाराम चंद्रवंशी ने बताया कि छिंदवाड़ा की ओर से आ रहा आयशर मिनी ट्रक के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए सड़क किनारे खड़े लिंगा निवासी 25 वर्षीय अक्षय पिता लक्ष्मण छिपने, अम्बाझिरी निवासी 32 वर्षीय बसंत पिता प्रेमचंद कुमरे, उसकी बहन 25 वर्षीय जमनाबाई कुमरे, 7 वर्षीय विशाल कुमरे और 9 वर्षीय विनीत कुमरे को रौंद दिया। दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पांचों घायलों को डायल-100 और 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद अक्षय छिपने, जमनाबाई और विशाल और विनीत को डॉक्टरों ने नागपुर रेफर कर दिया था। नागपुर ले जाते समय रास्ते में अक्षय की मौत हो गई। वहीं बुधवार शाम पांच बजे इलाज के दौरान बसंत कुमरे की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 

भाई के साथ मायके आ रही थी जमनाबाई
चौकी प्रभारी श्री चंद्रवंशी ने बताया कि सिल्लेवानी में रहने वाली जमनाबाई का पति से विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह भाई बसंत कुमरे के साथ मायके लिंगा आ रही थी। इस दौरान वे लोग उमरानाला पेट्रोल पंप के सामने रुके थे। तभी आयशर मिनी ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में भाई बसंत और उसके दोस्त अक्षय की मौत हो गई। 

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को टक्कर मारकर आयशर मिनी ट्रक का चालक भाग गया था। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 209, 336,184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कायम किया है। 
 

Created On :   13 Sep 2018 8:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story