आतंक की फंडिंग करता है कतर : ट्रंप

trump warn qatar on the issue of terrorism
आतंक की फंडिंग करता है कतर : ट्रंप
आतंक की फंडिंग करता है कतर : ट्रंप

टीम डिजिटल, वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आज कहा कि कतर 'इतिहास में लंबे समय से' आतंकवाद की फंडिंग करता आया है. उन्होंने कतर और 'अन्य देशों' से कहा कि वे आतंक की फंडिंग 'तत्काल बंद' करें.

रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस जोहानिस के साथ संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से ट्रंप ने कहा, ‘आतंकवाद का वित्तपोषण बंद करें. हिंसा का पाठ पढ़ाना बंद करें. हत्याएं करना बंद करें’. साथ ही ट्रंप ने आरोप लगाया कि आतंकवाद की सबसे ज्यादा फंडिंग कतर कर रहा है.

ट्रंप के शीर्ष राजनयिक सलाहकार रैक्स टिलरसन ने सउदी अरब और उसके अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों से कतर के साथ गतिरोध में नरमी लाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इससे क्षेत्र में अमेरिकी सेना की गतिविधियां तथा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है. बहरीन, मिस्र, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने कतर से संबंध खत्म कर लिए हैं. उस पर कट्टरपंथी समूहों का साथ देने और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

Created On :   10 Jun 2017 5:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story