मॉनसून में इन रंगों को करें ट्राई, देंगे बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक

Try  these colors in monsoon, will bold and beautiful look.
मॉनसून में इन रंगों को करें ट्राई, देंगे बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक
मॉनसून में इन रंगों को करें ट्राई, देंगे बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक


डिजिटल डेस्क । गर्मियों में हम हल्के और मन को सूकून देने वाले कलर्स ट्राई करते हैं। वहीं सर्दियों डार्क कलर्स जो गर्माहट का एहसास कराते है, लेकिन बारिश के मौसम में कौन से कलर के कपड़े पहने इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन रहता है। कौन से कलर्स बारिश और सुहाने मौसम में खिल कर आएंगे यही सोच में आधे से ज्यादा लोग गलत कलर चुन लेते हैं। आपको बता दें कि मॉनसून में सबसे ज्यादा बोल्ड कलर्स अच्छे लगते हैं। आप जितने बोल्ड कलर पहनेंगे उतने स्टाइलिश और कूल नजर आएंगे। आइए आपको बताते है कलर्स के कुछ बोल्ड शेड्स के बारे में...


मरून शेड 

वैसे तो सभी तरह के स्टाइल में मरून कलर की अपनी अलग पहचान है,  लेकिन इस बार मॉनसून के दौरान मरून कलर की मैक्सी ड्रेस, जंपसूट, ऑफ शोल्डर टॉप, रफल्स टॉप, कोल्ड शोल्डर टॉप और ड्रेसेज के साथ शॉर्ट ड्रेसेज की भी मांग बढ़ गई है। चूंकि आजकल लोग फैशन में एक्सपेरिमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं लिहाजा आप भी चाहें तो मरून कलर के साथ ही ट्रेंड में भी अपने कंफर्ट के हिसाब से चेंजेज कर सकती हैं। 

 

 

ग्रीन शेड 

ग्रीन कलर फ्रेशनेस का प्रतीक है और मॉनसून के लिए परफेक्ट माना जाता है। साथ ही हर तरह के कॉप्लेक्शन पर यह कलर सूट करता है। अगर आपको वॉर्म टोन वाले कलर्स ज्यादा पसंद हैं तो आप मस्टर्ड ग्रीन, खाकी और डार्क ग्रीन के शेड्स पहन सकती हैं और अगर कूल टोन वाले कलर्स पसंद हैं तो ब्राइट ग्रीन या पैरट ग्रीन कलर के ऑप्शन्स पर जाएं। वाइट या येलो जैसे ब्राइट कलर्स के साथ भी आप ग्रीन को मिलाकर पहन सकती हैं। 

 

 

पीच शेड 

पीच एक ऐसा कलर है जो डार्क और लाइट हर तरह के टोन के साथ मैच करता है और मॉनसून के लिहाज से एक क्लासिक शेड है। वैसे तो इस कलर को हर तरह के स्टाइल वाले कपड़ों में पहन सकती हैं लेकिन चूंकि इन दिनों बेल स्लीव्स का फैशन जोरों पर लिहाजा आप पीच कलर का बेल स्लीव टॉप या शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। साथ ही अपनी ही ड्रेस को हाइलाइट करने के लिए इसे अच्छी तरह से अक्सेसराइज करना न भूलें। 

 

 

 

चॉकलेट ब्राउन 

एक वक्त था जब चॉकलेट ब्राउन को सिर्फ ट्रेंच कोट या बूट्स के कलर के तौर पर ही देखा जाता था लेकिन आज के समय में यह कलर यूथ को काफी पसंद आ रहा है। खासकर अगर आप मॉनसून के सीजन में किसी पार्टी में जा रही हैं तो चॉकलेट ब्राउन कलर की मैक्सी पार्टी ड्रेस आपके लिए क्लासी ऑप्शन है। 

 

 

Created On :   7 July 2018 6:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story