नवताज शिशु के पेट से निकला ट्यूमर, ऑपरेशन के बाद मिला जीवनदान

Tumor removed from stomach of a newborn baby, Saved life
नवताज शिशु के पेट से निकला ट्यूमर, ऑपरेशन के बाद मिला जीवनदान
नवताज शिशु के पेट से निकला ट्यूमर, ऑपरेशन के बाद मिला जीवनदान

डिजिटल डेस्क, वर्धा। डॉक्टरों ने एक नवजात के पेट से डेढ़ किलो का ट्यूमत बाहर निकाला। इस ऑपरेशन में डॉक्टर सफल हुए, मशक्कत के बाद उन्होंने बच्चे के शरीर से ट्यूमर बाहर निकाल दिया। नवजात का जन्म पांच दिन पहले ही हुआ था, इतने कम दिनों के बच्चे का ऑपरेशन करना कोई आसान बात नहीं थी। डॉक्टरों की टीम ने इस चैलेंज को पूरा किया। कुछ घंटों के ऑपरेशन में डॉक्टरों से साबित कर दिया कि वो भगवान से कम नहीं। इस तरह नवजात को नया जीवददान मिला है। नहीं तो इतने बड़े ट्यूमर से उसकी जान भी जा सकती थी।

पांच दिन पूर्व जन्मे शिशु के पेट में ट्यूमर होने की बात पता चलते ही सावंगी मेघे स्थित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सकों ने डेढ़ किलो मांस का गोला निकालकर शिशु की जान बचाई। यवतमाल जिले के उमरखेड़ निवासी पूजा श्याम चिके की निजी अस्पताल में कुछ दिन पूर्व प्रसूति हुई थी। इसके कुछ घंटों बाद जन्मे शिशु के पेट में ट्यूमर होने की बात पता चली। इस पर चिकित्सकों ने इस बालक का ऑपरेशन कर इस गोले को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। इस प्रकार के मामले को दुर्लभ बताया जा रहा है।

Created On :   29 Aug 2018 4:57 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story