TVS ने लॉन्च किया Apache RTR 160 का Race Edition, जानें कीमत

TVS Apache RTR 160 Race Edition Launched; Prices Start At RS 79,715.
TVS ने लॉन्च किया Apache RTR 160 का Race Edition, जानें कीमत
TVS ने लॉन्च किया Apache RTR 160 का Race Edition, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TVS मोटर्स ने खामोशी से अपनी बाइक अपाचे RTR 160 का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के नए RTR 160 4V के साथ नहीं बल्की इस बाइक की पुरानी जनरेशन RTR 160 के साथ स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। TVS ने इसे रेस एडिशन का नाम दिया है और यह बाइक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें सिंगल डिस्क ब्रेक वाले मॉडल की कीमत 79,715 रुपये रखी है, वहीं बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक वाले मॉडल की कीमत 82,044 रुपये रखी गई है। स्पेशल एडिशन नाम के हिसाब से बाइक पर लाल रंग के साथ फ्यूल टैंक से होती हुई मडगार्ड और पिछले हिस्से तक स्ट्रीप्स लगाई गई हैं। कंपनी ने बाइक के फ्यूल टैंक पर बैज भी लगाया है।

 

 

TVS मोटर्स ने अपाचे RTR 160 रेस एडिशन की कीमत को स्टैंडर्ड मॉडल RTR 160 से बामुश्किल 1,000 रुपये बढ़ाया है। बाइक में लगे इंजन की बात करें तो कंपनी ने स्पेशल एडिशन के इंजन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है और 159.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 15 bhp पावर और 13 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। TVS ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

 

Related image

 

TVS ने अपाचे की नई जनरेशन बाइक RTR 160 4V को भारत में मार्च 2018 में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 81,490 रुपये रखी गई है। नई जनरेशन अपाचे होने के नाते इस बाइक की डिजाइन और स्टाइल पुराने मॉडल से लिया गया है, इसके साथ ही कंपनी ने TVS अपाचे RTR 200 4V में भी पूरी तरह अपडेट किया है और इसका इंजन भी ज्यादा दमदार हो गया है। बाइक के ब्रेक्स और सस्पेंशन भी अपडेट करके लगाए गए हैं और भारत में इसका मुकाबला करने के लिए होंडा सीबी हॉर्नेट 160R, सुज़ुकी जिक्सर और यामाहा की FZ मौजूद हैं। 

 

Created On :   14 April 2018 3:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story