TVS Ntorq 125 Race Edition लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

TVS Ntorq 125 Race Edition launch, know price and features
TVS Ntorq 125 Race Edition लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
TVS Ntorq 125 Race Edition लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
हाईलाइट
  • TVS Ntorq 125 Race Edition की कीमत 62
  • 995 रुपए है
  • इस वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 3 हजार रुपए ज्यादा है
  • इस वेरिएंट को कई बदलाव और नए कलर्स के साथ उतारा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने अपने पॉपुलर स्कूटर Ntorq 125 का Race Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62,995 रुपए रखी गई है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल से 3 हजार रुपए ज्यादा है। कितना खास है ये स्कूटर और क्या हुए हैं इस वेरिएंट में बदलाव, आइए जानते हैं...

ये हुए बदलाव
Ntorq 125 Race Edition में कई बदलाव किए गए हैं, जो इसे अट्रेक्टिव बनाते हैं। इसमें में हैजर्ड लाइट और रेस एडिशन का बैज दिया गया है। इसमें T शेप एलईडी डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसके बॉडी पैनल रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर में हैं। स्कूटर के फ्रंट ऐप्रन और साइड पैनल पर चेकर-स्टाइल डेकल्स हैं।  

यूनिक कलर विकल्प
इस स्कूटर के Race Edition नए यूनिक कलर विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। यह स्कूटर अब कुल 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें से 3 मैटेलिक कलर हैं और 5 मैटे फिनीश के साथ हैं। बता दे कि यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। इन सब बदलावों के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पावर
Ntorq 125 में 124.8cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 9.4hp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Created On :   20 Sep 2019 5:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story