नए अंदाज में लॉन्च हुई TVS Star City Plus, जानें कीमत

TVS Star City Plus Launched In New Style, Learn the specialty
नए अंदाज में लॉन्च हुई TVS Star City Plus, जानें कीमत
नए अंदाज में लॉन्च हुई TVS Star City Plus, जानें कीमत

डिजिटिल डेस्क, नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन के चलते वाहन कंपनियां स्टाइल के साथ सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने वाहनों के लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में टू व्हीलर कंपनी TVS ने अपनी लोकप्रिय बाइक Star City Plus को नए अंदाज में पेश किया है। कंपनी ने अपनी 110cc बाइक के डुअल टोन वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस बाइक को पहले से अधिक स्टाइलिश बनाने पर जोर दिया गया है। नई बाइक में नए कलर के साथ आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इस बाइक की कीमत 52,907 रुपए एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।

3D Logo के साथ क्राउन वाइजर
TVS Star City Plus के नए डुअल टोन वेरिएंट में बॉडी को और अधिक स्टाइलिश बनया गया है। बॉडी पर TVS ब्रांडेड क्रोम 3D लोगो के साथ क्राउन वाइजर और ब्लैक ग्रैब रेल दी गई है। इसके अलावा Red-Black-White Graphics दिए गए हैं। इस बाइक में नए डुअल टोन ग्रा​फिक्स दिए गए हैं। इसमें आपको नया डुअल टोन Gray- Black  कलर विकल्प भी मिलेगा। बाइक में ट्रेंडी रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।

इंजन 
इस बाइक में कोई मैकानिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें Ecothrust 110 cc सिंगल सिलेंडर— फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है। जो कि 7,000 rpm पर 8.4 ps पावर और 8.7 nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।

सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी
सुरक्षा के तौर पर बाइक में रोड सेफ्टी के लिए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) दी गई है। जो कि फ्रंंट और रियर दोनों ब्रेक के लिए काम करती है। इस सिस्टम के लिए दोनों ही व्हील में ड्रम ब्रेक्स का उपयोग किया जाता है।

इन रंगों में उपलब्ध
यह बाइक डुअल टोन Black-Red, Black-Blue और Red- Black कलर में उपलब्ध होगी।  
 

 


 

Created On :   25 Sep 2018 5:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story