मोटी कमाई के लालच में प्याज चुरानेवाले दो आरोपी गिरफ्तार

Two accused arrested for stealing onions to earn huge money
मोटी कमाई के लालच में प्याज चुरानेवाले दो आरोपी गिरफ्तार
मोटी कमाई के लालच में प्याज चुरानेवाले दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्याज चोरी के आरोप में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को डोंगरी इलाके की दो दुकानों से प्याज चुराने के आरोप में पुलिस ने दबोचा लेकिन पूछताछ में दोनों ने वडाला, शिवडी और भायखला इलाकों में भी प्याज चोरी करने की बात स्वीकार की। दोनों ने बताया कि प्याज बढ़ी हुई कीमतों के चलते मोटा मुनाफा कमाने की लालच में उन्होंने चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम साबिर मोहम्मद शेख और इमरान शेख है। मामले में अकबर शेख नाम के आलू-प्याज व्यापारी ने डोंगरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। शेख की डोंगरी मार्केट में दुकान है जहां उन्होंने बिक्री के बाद रात को 22 बोरी प्याज रख दिया था। लेकिन अगले दिन सुबह वे दुकान पर आए तो उसमें से दो बोरियां गायब थीं। इन बोरियों में 112 किलो प्याज थी जिसकी कीमत करीब साढ़े 13 हजार रुपए थी। इसके अलावा बगल में ही इरफान शेख नाम के व्यापारी की भी दुकान थी।

शेख की दुकान से भी प्याज की एक बोरी चोरी हुई थी। चोरी हुई बोरी में 56 किलो प्याज थी। जिसकी कीमत 6720 रुपए थी। दोनों व्यापारियों की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को डोंगरी पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। प्याज चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए अपराध शाखा ने भी मामले की समानांतर जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी से दोनों आरोपियों की तस्वीर हासिल की और फिर खबरियों की मदद से दोनों को दबोच लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्याज की कीमतें आसमान छू रहीं थीं। व्यापारी प्याज दुकान में वैसे ही बोरियों में भर कर रात भर छोड़ देते हैं इसीलिए मोटी कमाई की चाहत में उन्होंने प्याज चोरी कर बेंच दी। 

Created On :   11 Dec 2019 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story