एडिशनल एसपी के नाम पर 1.09 लाख की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार 

एडिशनल एसपी के नाम पर 1.09 लाख की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार 
एडिशनल एसपी के नाम पर 1.09 लाख की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नाम पर अलग-अलग 2 पेट्रोल पंप से 1 लाख 9 हजार की ठगी करने के 2 आरोपियों  लोकेश नेवला और रविन्द्र मीणा  को सतना पुलिस ने राजस्थान में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि करौली की जिला जेल में बंद एक अन्य आरोपी संजय मीणा को पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर यहां लाएगी। जसो और अमदरा पुलिस को आईपीसी की धारा-420 के तहत इन आरोपियों की 6 माह से तलाश थी। आरोपियों के पास से 2 मोबाइल , आधारकार्ड और एटीएम भी जब्त किया गया है। 
सॉफ्ट टॉरगेट थे पेट्रोल पंप 
 केस-1 : शातिर इतने की पुलिस को ही झांसा 

जिले के जसो थाने में पदस्थ मुंशी मोतीलाल पटेल के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9772552491 से 17 जुलाई को एक कॉल आई। दूसरी ओर से बात करने वाले ने स्वयं को एडिशनल एसपी सतना बताते हुए कहा कि वो थाने के पास स्थित पेट्रोल पंप के संचालक के पास जा कर फोन पर बात कराए। बातचीत में फर्जी एडिशनल एसपी ने पंप के संचालक मोहित सिंह परिहार पिता श्यामबहादुर सिंह (30) निवासी उतैली (सतना) को झांसे में लेते हुए जरुरत का हवाला दिया और 49-49 हजार रुपए की 2 किश्तें क्रमश: बैंक एकाउट नं0 61037985616 और 55157675273 में ट्रांसफर करने का आग्रह किया। फर्जी पुलिस आफीसर बने जालसाज ने जल्दी ही रकम वापसी का आश्वासन दिया। पुलिस के मुताबिक  मोहित सिंह के पास उस समय 49 हजार रुपए की व्यवस्था थी लिहाजा उन्होंने इतनी ही राशि एकाउट नं0 61037985616 में ट्रांसफर कर दी। श्री सिंह को जब एडिशनल एसपी के नाम पर ठगी की आशंका हुई तो उन्होंने 23 जुलाई को जसो थाने पहुंच कर अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईपीसी की धारा-420 के तहत अपराध दर्ज कराया। 
 केस-2: और, फिर ठग लिए 60 हजार 
जसो के एक पेट्रोल पंप संचालक से 49 हजार की ठगी में कामयाब जालसाजों ने एक बार फिर से एडिशनल एसपी के नाम का सहारा लिया। पुलिस के मुताबिक 19 जुलाई को इन शातिर ठगों ने अमदरा स्थित रिद्धि -सिद्धि पेट्रोल पंप के मैनेजर  संजय राय पिता राजाराम राय (37) निवासी (कटनी)को मोबाइल नंबर 9165512255  से फोन कर स्वयं को एडीशनल एसपी बताते हुए बच्चों की फीस के लिए 60 हजार रुपए की डिमांड की।  रकम जमा करने के लिए मैनेजर को बैंक खाता 55157675273 एवं एक अन्य एकाउंट नंबर 61037985616 दिए गए। मैनेजर श्री राय ने भी 60 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। बाद में जब उन्हें भी इस बात की आशंका हुई कि वो ठगी के शिकार हो गए हैं तो उन्होंने में भी अज्ञात बदमाश के विरुद्ध अमदरा थाने में अपराध दर्ज कराया। 
 ऐसे आए पकड़ में आए 
मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी को सौंपी। श्री सोलंकी के मार्गदर्शन में सायबर सेल को भी सक्रिय किया गया। सबसे पहले उन बैंक खातों की जांच की गई,जिसमें ठगी की रकम जमा कराई गई थी। पड़ताल में ये तथ्य सामने आया कि एक खाता जिस आधार कार्ड से लिंक है,वो एकाउंट लोकेश नेवला पिता अर्जुन सिंह (31) निवासी रिछौल थाना उच्चैन जिला भरतपुर  (राजस्थान) का है। जांच में ये भी पता चला कि रकम इस खाते से एक अन्य आरोपी रविन्द्र मीणा पिता रामकरण (23)  निवासी इटान्डा थाना भुसावर जिला भरतपुर (राजस्थान) और एक अन्य आरोपी संजय मीणा पिता रामप्रसाद मीणा (23) निवासी जोल थाना टोडाभीम जिला करोली (राजस्थान) के एकांउट में ट्रांसफर की गई।  
 

Created On :   9 Dec 2019 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story