सोन नदी में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन युवकों की मौत, एक गंभीर

Two brother sank with a friend in son river of sidhi, death
सोन नदी में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन युवकों की मौत, एक गंभीर
सोन नदी में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन युवकों की मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क सीधी। यहां दो सगे भाइयों सहित एक ममेरे भाई की सोन नदी में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गई । इनके साथ एक और ममेरा भाई था जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करााया गया है । ये चारों भाई नदी के दलदल में फंस जाने के कारण एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पानी में डूब गए । सोन नदी में डूबने से जहां तीन युवकों की मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है। घटना जिले के रामपुर नैकिन थानान्तर्गत भितरी गांव स्थित महेशन घाट की है। मृतक युवक सोन नदी नहाने गये हुये थे।

नहाने गए थे चारों भाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भितरी निवासी पूर्व सरपंच राजेन्द्र यादव के दो पुत्र आकाश यादव उम्र 17 वर्ष, आशीष यादव  उम्र 18 वर्ष एवं भांजा सचिन यादव पिता उमेश यादव उम्र 12 वर्ष निवासी तमरी थाना लौर जिला रीवा एवं इसी का भाई रवि यादव उम्र 15 वर्ष आज शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सोन नदी स्थित महेशन घाट नहाने गये थे। बताया गया है कि चारों युवक नहाने के लिये सोन नदी में उतरे जहां धीरे-धीरे वह गहरे पानी की ओर चले गये। इस दौरान दलदल होने से वह निकल नहीं सके। डूबने के दौरान एक दूसरे को पकडऩे के समय तीन युवक सीधे डूब गये। शोर करने पर  ग्रामीण दौड़े।

इस दौरान मृतक युवकों के परिजनों को भी जानकारी दी गई। जब तक ग्रामीण नदी में डूब रहे युवकों को बचाने का प्रयास करते तब तक आकाश यादव, आशीष यादव एवं सचिन यादव की मौत हो चुकी थी। पानी से निकालने के बाद रवि यादव की सासें चल रही थी जिसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने से चिकित्सकों ने उसे रीवा रेफर कर दिया है। उधर सूचना पाकर मौके से पहुंची पुलिस शव पंचनामा उपरांत मृतक युवकों की लाश पीएम के लिये अस्पताल भेजा दिया गया जहां पीएम बाद लाश परिजनों को सौंप दींै।

Created On :   8 Jun 2018 2:21 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story