स्वाइन फ्लू का प्रकोप : एक की मौत, दो मरीजों के सेंपल पॉजिटिव

Two patients of swine flu were found in Jabalpur,Ones death
स्वाइन फ्लू का प्रकोप : एक की मौत, दो मरीजों के सेंपल पॉजिटिव
स्वाइन फ्लू का प्रकोप : एक की मौत, दो मरीजों के सेंपल पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वाइन फ्लू की आशंका वाले मरीज की अचानक मौत हो गई। हालांकि उसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है। मृतक का नाम कैलाश रैकवार बताया जा रहा है। परिजन का आरोप है कि मरीज को स्वाइन फ्लू था और एक डॉक्टर निमोनिया का इलाज करता रहा। सिटी हॉस्पिटल में उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डॉ. दीपक वरकड़े के मुताबिक स्वाइन फ्लू का वायरस बारिश के मौसम में 8 से 10 घंटों तक जिंदा रहता है। इसके बाद बॉडी खुद डिकम्पोज होने लगती है। एसे में शव के संपर्क में आने वालों को सावधानी बरतनी चाहिए। 

डॉ. दीपक वरकड़े ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को 9 सेंपल भेजे गए थे। जिनमें 2 मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। इसमें एक मरीज रांझी का और दूसरा अधारताल निवासी है। दोनों का उपचार किया जा रहा है। वहीं कटनी, होशंगाबाद और सतना के मरीजों के सेंपल निगेटिव आए हैं। कुछ अस्पतालों में आईसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं। हालांकि वहां दवाईयों का खासा टोटा है। टैमी फ्लू दवा समय पर नहीं मिल पाती। इसके अलावा निजी अस्पतालों का डाटा सरकारी विभागों तक नहीं पहुंच पाता। जिससे मृतकों की वास्तविक संख्या का पता नहीं चल पाता।

Created On :   30 Aug 2017 7:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story