मंदाकिनी नदी में डूबे दो युवक, एक को बचाने की कोशिश में दोनों ने गंवाई जान

two people sank in mandakini river in satna district of mp
मंदाकिनी नदी में डूबे दो युवक, एक को बचाने की कोशिश में दोनों ने गंवाई जान
मंदाकिनी नदी में डूबे दो युवक, एक को बचाने की कोशिश में दोनों ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, सतना। नयागांव थाना अंतर्गत रामधाम के पास मंदाकिनी नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विजय कुमार गुप्ता पुत्र नारायणदास 32 वर्ष निवासी सरई जिला सिंगरौली  चित्रकूट आया था, जहां परिक्रमा करने जाने से पूर्व रामधाम के पीछे बने घाट पर नहाने चला गया। इस दौरान गहराई का अंदाजा न होने के चलते युवक डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए एक अन्य श्रद्धालु यमुना प्रसाद त्रिपाठी पुत्र रामराज 45 वर्ष निवासी जमुआनी थाना धारकुण्डी ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूब गया। जब काफी देर तक दोनों लोग बाहर नहीं आए तो अन्य लोगों ने पुलिस को खबर कर दी।

लिहाजा होमगार्ड व स्थानीय गोताखोरों को लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाल लिए। जिनका पोस्टमार्टम जानकीकुंंड अस्पताल में कराया गया। इस घटना के चलते जिला प्रशासन की तरफ से किए गए तमाम इंतजामों की कलई खोल दी। प्रमुख स्थानों पर तो गोताखोर तैनात किए गए थे, परंतु नदी में कई ऐसे घाट थे, जहां सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई थी। इस चूक के चलते तीर्थनगरी में आए दो श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए।

गुप्त गोदावरी में कार की ठोकर से महिला की मौत
 चित्रकूट में चल रहे दीपावली मेला के दौरान काफी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। वाहन चालक जहां-तहां गाडिय़ां लेकर घुस जाते हैं, इसके चलते कई हादसे हो चुके हैं। गुप्तगोदावरी में कार की ठोकर लगने से महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम करचुल से 60 वर्षीय बविता गोंड़ पति जगदेव अपने परिवार के साथ दीपदान करने चित्रकूट आई थी।  सुबह करीब 9 बजे जब वह गुप्तगोदावरी में दर्शन करने जा रही थी, तभी टेढ़ी मोड़ के पास इंडिगो कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। तब गंभीर हालत में उसे जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस पर मर्ग पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

Created On :   9 Nov 2018 7:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story