अपने सांसदों के साथ फिर अयोध्या कूच करेंगे उद्धव, उठेगा राम मंदिर मुद्दा  

Uddhav will go ayodhya with MPs for raise to Ram temple issue
अपने सांसदों के साथ फिर अयोध्या कूच करेंगे उद्धव, उठेगा राम मंदिर मुद्दा  
अपने सांसदों के साथ फिर अयोध्या कूच करेंगे उद्धव, उठेगा राम मंदिर मुद्दा  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी सांसदों को लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जाएंगे। अयोध्या में उद्धव अपने सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। सूत्रों के अनुसार शिवसेना फिर से राम मंदिर के मुद्दे पर फिर आक्रामक होगी।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी भाजपा पर राम मंदिर निर्माण के लिए दबाव बनाने की कोशिश करेगी। बुधवार को शिवसेना के एक पदाधिकारी ने बताया कि उद्धव के अयोध्या जाने की तारीख अभी निश्चित नहीं हुई है लेकिन उद्धव 15 या फिर 16 जून को अयोध्या जा सकते हैं। उद्धव जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने अयोध्या दौरे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने दम पर बहुमत मिला है। भाजपा को मिले बहुमत को आधार बनाकर शिवसेना अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए के लिए दबाव बनाने की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव अयोध्या के दौरे पर गए थे। उस दौरान उद्धव के दो दिवसीय दौरे के समय पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और मंत्री भी मौजूद थे। हालांकि उस समय शिवसेना और भाजपा के बीच के रिश्ते तल्ख थे पर लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने के बाद दोनों दलों के बीच खटास कम हो गई थी लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दोनों दल के बीच फिर से मनमुटाव की खबरे आ रही हैं। इसलिए शिवसेना अभी से राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे पर अपने तेवर सख्त करने की तैयारी में है।  

चारा छावनी पर डेरा डाले किसानों की मदद करेगी शिवसेना

इसके अलावा भीषण सूखे का सामना कर रहे राज्य के किसानों की मदद के लिए शिवसेना आगे आई है। पार्टी चारा छावनियों पर अपने पशुओं की देखभाल के लिए डेरा डाले किसान परिवारों के वास्ते अगले 10 दिनों के लिए अनाज सहित अन्य रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराएगी। राज्य में सूखे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में पानी कि किल्लत बढ़ रही है। जानवरों के चारे-पानी के लिए किसान उन्हे सरकार द्वारा संचालित चारा छावनियों में लाए हैं। इन चारा छावनियों में फिलहाल करीब 10 लाख छोटे-बड़े जानवर हैं। सूखा ग्रस्त लोगों की मदद के लिए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महापौर आवास पर पार्टी के मंत्रियों व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सूखा ग्रस्त किसानों की मदद का फैसला लिया गया। अहमदनगर, सातारा, सोलापुर, सांगली, पुणे, औरंगाबाद, बीड, उस्मानाबाद, जालना आदि जिलों के करीब 2 लाख किसानों को आनाज, खाद्य तेल, प्याज-आलू जैसी रोजमर्रा की चीजे उपलब्ध कराई जाएंगी। बैठक में शिवसेना नेता व मंत्री सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, रामदास कदम, डा. दीपक सावंत, जयदत्त क्षीरसागर, शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर आदि मौजूद थे।
 

Created On :   5 Jun 2019 5:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story