राम मंदिर पर संभावित फैसले को लेकर दिल्ली में संघ की बैठक शुरू

Union meeting begins in Delhi on possible decision on Ram temple
राम मंदिर पर संभावित फैसले को लेकर दिल्ली में संघ की बैठक शुरू
राम मंदिर पर संभावित फैसले को लेकर दिल्ली में संघ की बैठक शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय के संभावित फैसले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रचारक वर्ग की बैठक यहां बुधवार से शुरू हुई। पहले यह बैठक 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक हरिद्वार में होनी थी। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमुख रूप से भाग ले रहे हैं।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि आगामी दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के वाद पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने की संभावना है। निर्णय जो भी आए, उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए। निर्णय के पश्चात देश भर में वातावरण सौहार्द्रपूर्ण रहे, यह सबका दायित्व है। इस विषय पर भी बैठक में विचार हो रहा है।

 

Created On :   30 Oct 2019 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story