US ने कैंसिल किया 3 पाकिस्तानी अधिकारियों का वीजा, अब तक डिपोर्ट हो चुके हैं 70 लोग

US ने कैंसिल किया 3 पाकिस्तानी अधिकारियों का वीजा, अब तक डिपोर्ट हो चुके हैं 70 लोग

डिजिटल डेस्क, कराची। अमेरिका ने 3 पाकिस्तानी अधिकारियों का वीजा कैंसिल कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि यूएस ने ये कार्रवाई कई पाकिस्तानियों के डिपोर्टेशन के कारण की है।

दरअसल, 2019 में अब तक अमेरिका पाकिस्तान के 70 लोगों को अमेरिका से जबरदस्ती पाकिस्तान वापस (डिपोर्ट) भेज चुका है। इनमें से कुछ के लोगों के कागजों में कमी थी तो कुछ ऐसे लोग थे, जो वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी अमेरिका में रह रहे थे।

शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा कि मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव और एक संयुक्त सचिव का वीजा अमेरिका ने कैंसिल किया है। कुरैशी ने कहा कि अमेरिका से निर्वासित किए गए पाकिस्तानियों को दस्तावेजों की पूर्ति करने के लिए कहा गया है। पिछले 18 महीनों में अमेरिका तकरीबन 100 पाकिस्तानियों को वापस भेज चुका है, हालांकि कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के अमेरिका जाने पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है।

 

 

 

 

Created On :   15 May 2019 1:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story