#UPBoard Result : 12 वीं में प्रियांशी ने तो 10 वीं में तेजस्वी ने किया टॉप

up board result declared today
#UPBoard Result : 12 वीं में प्रियांशी ने तो 10 वीं में तेजस्वी ने किया टॉप
#UPBoard Result : 12 वीं में प्रियांशी ने तो 10 वीं में तेजस्वी ने किया टॉप

टीम डिजिटल, लखनऊ. यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए है. इस बार 10वीं में 81.6% और 12वीं में 82.5% छात्र-छात्राएं उत्‍तीर्ण हुए हैं. 96.20 प्रतिशत बनाकर 12वीं की प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है, वहीं 10वीं में तेजिस्‍वी देवी ने 95.83  प्रतिशत बनाकर टॉप किया है.खास बात यह है की दोनों ही टॉपर फतेहपुर के है.

बोर्ड द्वारा रिजल्‍ट दोपहर 12 बजे तक घोषित किया जाएगा. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा results.nic.in या results.gov.in , indiaresults.com या exametc.com पर जाकर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. 

आपको बता दें कि इस बार 54 लाख 66 हजार 531 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। इसमें 10वीं के 24 लाख 51 हजार 474 और 12 वीं के 30 लाख 15 हजार 57 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पिछले साल 10वीं में कुल 87.66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे, वहीं 12वीं में 87.99 विद्यार्थी पास हुए थे.

 
ऐसे करे चेक रिजल्ट

यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (upresults.nic.in) पर लॉगइन करें.
- 10वीं का रिजल्‍ट देखने के लिए "U.P. Board High School (Class X) Examination - 2017 Results" लिंक पर क्‍लिक करें.
- 12वीं का रिजल्‍ट देखने के लिए "U.P. Board Intermediate (Class XII) Examination - 2017 Results" लिंक पर क्‍लिक करें.

Created On :   9 Jun 2017 4:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story