यूपी के नेता प्रतिपक्ष को हार्ट अटैक, अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए आए थे निवाड़ी

UP leader of opposition faced heart attack, who reached Tikamgarh for the promotion of Party candidate
यूपी के नेता प्रतिपक्ष को हार्ट अटैक, अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए आए थे निवाड़ी
यूपी के नेता प्रतिपक्ष को हार्ट अटैक, अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए आए थे निवाड़ी

डिजिटल डेस्क,ओरछा/टीकमगढ़। अपनी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए टीकमगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता एवं उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष को दिल का दौरा पडऩे से एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करना पड़ा । यहां उनकी हालत में कोई सुधार न होने से रविवार की संध्या उन्हें मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में स्थानीय सपा सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर निवाड़ी सपा प्रत्याशी के समर्थन में जन सम्पर्क करने आए उप्र सरकार में समाजवादी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें ओरछा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने के कारण दोपहर 2 बजे दतिया से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली भेजा गया।अभी उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण विश्राम की सलाह दी है ।

दो दिन पूर्व आए थे टीकमगढ़
उत्तर प्रदेश सरकार के नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी दो दिन पूर्व शुक्रवार को समाजवादी पार्टी निवाड़ी प्रत्याशी मीरा-दीपक यादव के समर्थन में जनसम्पर्क के लिए ओरछा पहुंचे थे। दो दिन तक निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कई कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। शनिवार शाम कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें ओरछा के एक निजी होटल में विश्राम के लिए ठहराया था। जहां रविवार सुबह करीब 7 बजे गोविंद चौधरी के सीने में तेज दर्द होने लगा। कार्यकर्ता आनन-फानन में उन्हें एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया और उपचार के लिए भर्ती कर लिया। उपचार के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होने पर दोपहर करीब 2 बजे गोविंद चौधरी को रैफर किया गया। दतिया ले जाकर एयर एम्बुलेंस से उन्हें मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली रवाना किया गया। यूपी नेता प्रतिपक्ष की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण विश्राम की सलाह दी है ।

 

 

Created On :   12 Nov 2018 7:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story