Renault की इन कारों पर मिल रहा 50,000 तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर

Up to 50 thousand discounts on these Renault cars , Learn More
Renault की इन कारों पर मिल रहा 50,000 तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर
Renault की इन कारों पर मिल रहा 50,000 तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार खरीदी के लिए अधिकांश लोग त्यौहारी सीजन का इंतजार करते हैं। इन दिनों में दुनियाभर की कंपनियां शानदार ऑफर पेश करती हैं। फिलहाल त्यौहारी सीजन नहीं है, लेकिन फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renault अपने वाहनों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इनमें छोटी कार Renault Kwid से लेकर एसयूवी Capture तक शामिल हैं। इन पर कंपनी 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और डिस्काउंट ऑफर के बारे में...

Renault Kwid:
Renault Kwid की खरीदी पर अतिरिक्त 2 वर्ष की वारंटी दी जा रही है। इस कार को 0% ब्याज दर के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि इसके लिए निश्चित अवधि तय की गई है। इनमें अलग अलग वेरिएंट में अलग ऑफर होंगे। इसके अलावा इस कार पर 2000 रुपए का अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Kwid की खरीद पर फुल टैंक पेट्रोल भी मुफ्त मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 2.71 लाख रुपए, एक्स शोरूम है। 

Renault Duster:
एसयूवी में सबसे लोकप्रिय Renault Duster की खरीदी पर भी शानदार ऑफर दिया जा रहा है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरूणांचल प्रदेश में कंपनी इस एसयूवी की खरीद पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसी के साथ महज 1 रुपए में पहले साल का इंश्योरेंस भी मिल रहा है। वहीं भारत के अन्य राज्यों में ये एसयूवी 0% इंट्रेस्ट रेट के साथ उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है।

Renault Lodgy: 
 Renault की इकलौती एमपीवी Lodgy पर भी बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी इसके STD RxE 85 PS वैरिएंट पर 30,000 रुपए का लाभ दे रही है। वहीं 5,000 रुपए का अतिरिक्त कॉर्पोरेट बोनस भी कंपनी इस एमपीवी पर दे रही है। इसके अलावा इसके साथ महज 1 रुपए में पहले साल का इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 8.63 लाख रुपये है।

Renault Capture: 
Renault Capture पर 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा इसके साथ 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 9.5 लाख रुपए है। 

Created On :   14 May 2019 11:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story