PAK के झूठ पर अमेरिका बोला- कश्मीर से पहले चीन में रहने वाले मुस्लिमों की करें चिंता

PAK के झूठ पर अमेरिका बोला- कश्मीर से पहले चीन में रहने वाले मुस्लिमों की करें चिंता
PAK के झूठ पर अमेरिका बोला- कश्मीर से पहले चीन में रहने वाले मुस्लिमों की करें चिंता
हाईलाइट
  • कश्मीर पर पाक के झूठा का अमेरिका ने दिया जवाब
  • कश्मीर में मुस्लिमों के मानवाधिकार उल्लंघन पर झूठ बोल रहा है पाकिस्तान
  • चीन में रहने वाले मुसलमानों की चिंता करे पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन डीसी। जम्मू-कश्मीर राज्य में मुसलमानों के मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर लगातार झूठ बोल रहा है। आज (शुक्रवार) अमेरिकी मंत्री एलिस जी वेल्स ने पाकिस्तान का दोहरा रवैया दुनिया के सामने पेश किया है। एलिस ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर से ज्यादा चीन में रहने वाले मुसलमानों की चिंता करनी चाहिए। चीन में मुसलमानों की स्थिति काफी बदतर हो चुकी है। उन्हें नजरबंदी शिविरों में रखा जा रहा है। हैरानी की बात है कि पाकिस्तान इस पर कोई चिंता जाहिर नहीं कर रहा है। 

बता दें कि एलिस जी वेल्स अमेरिका की दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की मंत्री हैं। वेल्स ने कहा, कि वे पाक को इस मामले पर ज्यादा चिंता जाहिर करनी चाहिए, क्योंकि वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन ज्यादा है। वहीं पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर राज्य से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात कह रहा है। वेल्स ने कहा, ट्रम्प प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में चीन द्वारा मुस्लिमों के नजरबंदी शिविरों के भयानक हालात के मामलों को उठाया है। मुस्लिमों के लिए ऐसे हालात पूरे चीन में हैं। हम आगे भी इस मसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना जारी रखेंगे।

Created On :   27 Sep 2019 5:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story