बोल्ट का 'वोल्ट' खत्म, करियर की आखिरी रेस में गेटलिन ने पछाड़ा

usain bolts last  100 meter race of his career
बोल्ट का 'वोल्ट' खत्म, करियर की आखिरी रेस में गेटलिन ने पछाड़ा
बोल्ट का 'वोल्ट' खत्म, करियर की आखिरी रेस में गेटलिन ने पछाड़ा

डिजिटल डेस्क, लंदन। आठ बार के ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट अपने करियर की आखिरी रेस में अपना वोल्ट खो बैठे। 100 मीटर की रेस में वे तीसरे स्थान पर रहे। अंतिम रेस में गोल्ड के साथ विदा लेने की चाहत रखने वाले बोल्ट को ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा। उन्होंने 9.95 सेकंड में यह रेस पूरी की। पहले और दूसरे स्थान पर अमेरिका के जस्टिन गेटलिन और क्रिस्टिन कोलमैन रहे। दोनों ने क्रमश 9.92 सेकंड और 9.94 सेकंड में यह रेस पूरी की। 

शनिवार रात लंदन के एक स्टेडियम में हुई यह रेस 100 मीटर फर्राटा दौड़ में कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके बोल्ट की अंतिम रेस थी। बोल्ट को अपनी आखिरी रेस में दौड़ते देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। लेकिन उनके फैन्स को यहां निराशा हाथ लगी।

उसेन बोल्ट ने अपने करियर में 11 वर्ल्ड और 8 ओलंपिक पदक जीते। उनके नाम 100 और 200 मीटर रेस सबसे कम समय में पूरी करने का विश्व रिकॉर्ड है। बोल्ट ने 9.58 सेकंड में 100 मीटर रेस पूरी की थी। वहीं 200 मीटर रेस में उन्होंने 19.19 सेकंड का समय निकाला था। बोल्ट ने बीजिंग (2008), लंदन (2012) और रियो (2016) ओलंपिक खेलों में 100, 200 तथा चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीता था।

Created On :   6 Aug 2017 12:29 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story