काॅलेज में आपकी खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं फैशन के ये 5 फंडे

Use these tips for stylish look in college
काॅलेज में आपकी खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं फैशन के ये 5 फंडे
काॅलेज में आपकी खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं फैशन के ये 5 फंडे

डिजिटल डेस्क। काॅलेज में फस्र्ट डे का अलग ही इंप्रेशन होता है। पहले दिन की बात ही कुछ खास होती है। ऐसे में थोड़ा स्टाइलिश दिखना तो बनता है, लेकिन गलत फैशन आपकी खूबसूरती और स्टाइल को बिगाड़ सकता है। यहां आपको कुछ आसान फंडे बता रहे हैं जो आपको इस गलती से बचा सकते हैं।


हैवी पार्टी वेयर– आप कॉलेज जाते हुए कहीं हैवी अनारकली या सलवार कमीज़ और सूट्स तो कैरी नहीं कर रही हैं? एथनिक कपड़े कॉलेज के लिए अच्छे हैं, लेकिन ये कैज़ुअल होने चाहिए हैवी नहीं।

 

भड़कीले कलर्स-ब्राइट शेड्स अच्छे लगते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप सिर से लेकर पैर तक, सब कुछ भड़कीले कलर्स का पहन लें। इनमें बैलेंस होना ज़रूरी है। अगर आपने ब्राइट आउटफिट पहनी है तो बैग, फुटवेयर्स लाइट कलर्स के पहनें।

बहुत ज़्यादा जूलरी – कॉलेज में आप जूलरी पहन सकती हैं, लेकिन सारी एक साथ नहीं। बहुत ज़्यादा जूलरी आपके लुक को खराब कर देंगी। अपनी जूलरी को बैलेंस्ड रखें।


 

हैवी मेकप – कॉलेज में हैवी मेकप आपको ओवर द टॉप लुक देगा। हैवी मेकप शादी और पार्टीज़ के लिए सही है, लेकिन कॉलेज में अपने मेकप को नॉर्मल रखें।

 


ग्लिटर और सीक्विन कपड़े – आप कॉलेज जा रही हैं, नाइट पार्टी में नहीं। ऐसे में अपने ग्लिटर और सीक्विन कपड़ों को कॉलेज वॉर्डरोब से अलग रखें। कॉलेज में सिर्फ कैज़ुअल और कंफी कपड़े ही पहनें। ये छोटे-छोटे तरीके आपकी सुंदरता खराब कर सकते हैं। इसके बजाए हल्का मेकअप, लाइट वेयर्स, लाइट जुलरी कैरी करें। ये आपको शोवर और आकर्षक बनाएंगे। 

Created On :   25 July 2017 3:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story