घर से काम पर जाने का बहाना कर ट्रेनों में करता था चोरी, यात्रियों के मोबाइल, पर्स मिले

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
घर से काम पर जाने का बहाना कर ट्रेनों में करता था चोरी, यात्रियों के मोबाइल, पर्स मिले


डिजिटल डेस्क जबलपुर। घर से वह काम के बहाने निकलता था और फिर सीधे मुख्य रेलवे स्टेशन आ जाता। ट्रेनों में चढऩे वाले यात्रियों को वह टारगेट बनाता और पलक झपकते ही उनके पर्स, मोबाइल और अन्य सामग्री पार कर देता। रात के समय वह धारदार चाकू दिखाकर यात्रियों को लूट लेता। इससे पहले भी रात के समय अँधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं के जेवरात लूट चुका था।  रोज की तरह वह आज भी यात्रियों को शिकार बनाने के लिए स्टेशन आया और प्लेटफॉर्म नं. 2-3 के इटारसी छोर पर चमकदार चाकू लेकर यात्रियों को धमका रहा था कि आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक आई एन बघेल, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल, संजय प्रताप सिंह, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक मो.शहजाद ने उसे देख लिया और घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर वह सकपका गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया िक आरोपी हनुमानताल निवासी वसीम अहमद अंसारी पिता खलील अहमद अंसारी है, जिस पर पहले भी ट्रेनों में चोरी करने का अपराध दर्ज है। आरोपी की तालाशी लेने पर एक चाकू, लम्बाई करीबन 8 इंच का मिला, साथ ही चोरी का  एक मोबाइल, एक पर्स, नकदी आदि मिले।पी-5          
         

 

Created On :   6 Oct 2019 12:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story