वाघेला ने दिए पार्टी छोड़ने के संकेत

Vaghela angry with Gujarats poor homework
वाघेला ने दिए पार्टी छोड़ने के संकेत
वाघेला ने दिए पार्टी छोड़ने के संकेत

टीम डिजिटल, गांधीनगर. गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के खराब "होमवर्क" को लेकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी भावनाएं जताएंगें। वाघेला के इस बयान को पार्टी से अलग होने का संकेत भी माना जा रहा हैं।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "कांग्रेस अगर अभी नहीं चेती तो आगे बड़ा गड्ढा है। अगर उसमें कोई गिरना चाहे तो खुशी से गिरे, पर मैं नहीं गिरूंगा।" वाघेला ने कहा कि पिछले एक साल से वे राज्य कांग्रेस को चुनाव से पहले अपना होमवर्क पूरा करने की समझाइश देते रहे हैं। अब जबकि पाटीदार, दलित, ओबीसी के लोग आंदोलन कर रहे हैं और स्थितियां अनुकूल हैं, फिर भी पार्टी होमवर्क नहीं कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या दिल्ली वालों को पता नहीं है कि दिसम्बर में चुनाव है? आप यूपी हार चुके है। अब आपको गुजरात पर फोकस करना चाहिए, लेकिन पार्टी नेतृत्व दिशाहीन है।

Created On :   25 Jun 2017 5:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story