योग में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची ये वनवासी छात्रा

Vanvasi student girl yoga at national leval
योग में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची ये वनवासी छात्रा
योग में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची ये वनवासी छात्रा

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, मंडला. मंडला के सबसे पिछड़े जिले मवई की वनवासी छात्रा ने योग और खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल किया है. छात्रा बसंता धुर्वे ने आदिवासी विकास विभाग की खेल प्रतियोगिताओं में मंडला का नाम रोशन किया है. इस छात्रा ने पांच बार नेशनल प्रतियोगिताएं खेली है. मंडला मध्यप्रदेश का एक आदिवासी बाहुल्य जिला है.

छात्रा ने वर्ष 2014 में भी नेशनल जीतकर मंडला का परचम लहराया था. खेल की बदौलत छात्रा को जिला मुख्यालय में अध्ययन करने का मौका मिला है. फिलहाल उत्कृष्ट छात्रावास में रहकर छात्रा पढ़ाई कर रही है और रानी अवंती बाई विद्यालय में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है. छात्रा के योगा हुनर को देखकर अन्य छात्राएं भी प्रेरित हो रही है. छात्रा को योगा और खेल के लिए कई बार सम्मानित भी किया गया है.

Created On :   20 Jun 2017 4:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story