वेनेजुएला के राष्ट्पति पर ड्रोन से हमला, अमेरिकी फाइनेंसरों की साजिश

Venezuelan government: Drone strikes targeted Nicolas Maduro
वेनेजुएला के राष्ट्पति पर ड्रोन से हमला, अमेरिकी फाइनेंसरों की साजिश
वेनेजुएला के राष्ट्पति पर ड्रोन से हमला, अमेरिकी फाइनेंसरों की साजिश
हाईलाइट
  • ड्रोन से किया गया हमला।
  • वेनेजुएला के राष्ट्पति निकोलस मादुरो पर जानलेवा हमला।
  • सैनिकों को भाषण देने के दौरान हुआ हमला।

डिजिटल डेस्क, कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। ये हमला उन पर ड्रोन से उस वक्त किया गया था। जब निकोलस लाइव टीवी पर स्पीच दे रहे थे। लाइव टीवी पर स्पीच के दौरान निकोलस के नजदीक विस्फोटक सामग्री से भरा ड्रोन गिरा। इस हमले में करीब 7 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि हमले में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है। हमले को लेकर मादुरो ने कहा कि उन्हें मारने की साजिश पड़ोसी देश कोलंबिया और अमेरिका में बैठे अज्ञात फाइनेंसरों ने मिलकर रची। हमले की जिम्मेदारी नेशनल मूवमेंट ऑफ सोल्जर्स इन टीशर्ट नाम के एक संगठन ने ली है। वेनेजुएला के संचार मंत्री जोर्ग रोड्रिगेज के मुताबिक, ये मादुरो को जान से मारने की कोशिश थी।

वेनेजुएला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हमला कराकस राजधानी में हुआ। राष्ट्रपति निकोलस कारकस में सिपाहियों को एक सम्मान समारोह संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विस्फोटक सामग्री से भरा एक ड्रोन निकोलस के मंच पर गिरा। वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने कहा कि यह हमला मादुरो पर किया गया था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस हमले के पीछे कौन है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। हमले के बाद आसपास के घरों के शीशे चटक गए हैं। रोड्रिग्ज ने घटना के कुछ मिनट बाद ही कहा, स्थानीय समय के अनुसार शाम 5:41 कुछ धमाके की आवाज सुनी गई। जांच से स्पष्ट हुआ है कि ड्रोन में विस्फोटक बांधकर यह हमला किया गया। ट्विटर पर इस घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही कुछ धमाके की आवाज होती है, राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस सहित वहां मौजूद अधिकारी अचानक आसमान की ओर देखने लगते हैं। कुछ धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही है और फिर कैमरा मादुरो से हट जाता है। 

Created On :   5 Aug 2018 2:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story