Unbelievable: इस क्रिकेटर ने मारे 40 चौके और 18 छक्के, 82 बॉल में बना दिए 279 रन

Venkatesh Rao scored 279 runs off 82 balls lacing 40 fours and 18 sixes in Blind tournament
Unbelievable: इस क्रिकेटर ने मारे 40 चौके और 18 छक्के, 82 बॉल में बना दिए 279 रन
Unbelievable: इस क्रिकेटर ने मारे 40 चौके और 18 छक्के, 82 बॉल में बना दिए 279 रन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में चल रहे "ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट" में आंध्रप्रदेश के एक बैट्समैन ने एक ऐसा कारनामा किया है, जो शायद ही कोई कर पाएगा। इस टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने मात्र 82 बॉलों में 279 रन बना डाले। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में इस खिलाड़ी ने 40 चौके और 18 छक्के लगाए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस खिलाड़ी का नाम वेंकटेश राव है और ये आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। यूं तो क्रिकेट में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है, लेकिन वेंकटेश का ये रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए। वेंकटेश की इस पारी की बदौलत इनकी टीम 292 रन से जीत गई। हालांकि ये वो ग्राउंड नहीं था, जिसपर इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं। 

 

टी-20 में बना दिया 380 का स्कोर

 

नेशनल ब्लाइंड टूर्नामेंट के तहत खेला गया ये टी-20 मैच आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। इस मैच में आंध्रप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम के सामने 380 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें वेंकटेश राव ने ही अकेले 279 रन बनाए और उन्हीं की पारी की बदौलत आंध्रप्रदेश इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई। इस मैच में वेंकटेश के अलावा उनके साथी खिलाड़ी टी कृष्णा ने भी 41 बॉल पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। 

 

Image result for Venkatesh Rao scored 279 runs off 82 balls

 

88 रनों पर ढेर हो गई महाराष्ट्र

 

महाराष्ट्र की टीम जब 380 रनों का बड़ा टारगेट चेज करने उतरी तो वो मात्र 88 रनों पर ही ढेर हो गई। महाराष्ट्र की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 10.5 ओवरों में ही पूरी टीम पवैलियन लौट गई और टीम 292 रनों से ये मैच हार गई। आंध्रप्रदेश की तरफ से कैप्टन अजय रेड्डी ने 3 विकेट लिए। 

 

टी-20 कप के लिए हो रहा है सिलेक्शन

 

नेशनल ब्लाइंट टूर्नामेंट में से 17 खिलाड़ियों का सिलेक्शन, अगले साल फरवरी में होने वाले टी-20 कप के लिए किया जाएगा। यहीं से ये खिलाड़ी दुबई और पाकिस्तान में होने वाले "वर्ल्डकप" के लिए सिलेक्ट किए जाएंगे। फरवरी में होने वाले टी-20 कप में जीतने वाली टीम को 50,000 रुपए और रनर-अप टीम को 30,000 रुपए इनाम में दिए जाएंगे। 

Created On :   1 Nov 2017 6:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story