राज्य में बेहद सुस्त चल रही खरीफ की बुवाई, फिलहाल सिर्फ 5.23 फीसदी ही हो सकी

Very dull sowing of Kharif crop in the state, It is done only 5.23%
राज्य में बेहद सुस्त चल रही खरीफ की बुवाई, फिलहाल सिर्फ 5.23 फीसदी ही हो सकी
राज्य में बेहद सुस्त चल रही खरीफ की बुवाई, फिलहाल सिर्फ 5.23 फीसदी ही हो सकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मानसून का एक पखवाड़ा बीते जाने के बावजूद खरीफ फसलों की बुवाई की रफ्तार सुस्त नजर आ रही है। राज्य में फिलहाल खरीब की सिर्फ 5.23 प्रतिशत बुवाई हुई है। जबकि पिछले साल इस वक्त तक 18 प्रतिशत बुवाई हुई थी। प्रदेश में खरीफ फसलों का औसत बुवाई क्षेत्र 140.68 लाख हेक्टेयर है। इसमें से जून महीने के आखिर तक 7.35 लाख हेक्टेयर बुवाई हुई है। इसके अतिरिक्त 481 हेक्टेयर में गन्ने की बुवाई की गई है।

फिलहाल सिर्फ 5.23 फीसदी हुई बुवाई

प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इसलिए किसान धीमी गति से बुवाई कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक 15 प्रतिशत बुवाई कोल्हापुर विभाग में हुई है। जबकि नाशिक विभाग में 9 प्रतिशत, औरंगाबाद विभाग में 8, लातूर विभाग में 2, अमरावती विभाग में 5 और नागपुर विभाग में 3 प्रतिशत बुवाई हुई है। जबकि पुणे विभाग और कोंकण विभाग में बुवाई का प्रतिशत फिलहाल शून्य है। कृषि विभाग के अनुसार धान की 64 हजार 340 हेक्टेयर, खरीफ ज्वारी की 9 हजार 278 हेक्टेयर, बाजरे की 4 हजार 37 हेक्टेयर, मक्का की 48 हजार 139 हेक्टेयर, तुअर की 26 हजार 968 हेक्टेयर, मूंग की 5 हजार 605 हेक्टेयर, उड़द की 4 हजार 236 हेक्टेयर, सोयाबीन की 90 हजार 539 हेक्टेयर व सूरजमुखी की 128 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई है।  

कहां कितनी बुवाई 

नागपुर में 6 प्रतिशत,
वर्धा में 3 प्रतिशत, 
चंद्रपुर में 5 प्रतिशत, 
यवतमाल में 9 प्रतिशत, 
बुलढाणा में 8 प्रतिशत,
अकोला में 2 प्रतिशत, 
नांदेड़ में 8 प्रतिशत, 
औरंगाबाद में 9 प्रतिशत,
बीड़ में 4 प्रतिशत, 
जालना में 10 प्रतिशत, 
नाशिक में 1, 
धुलिया में 4, 
जलगांव में 18.85, 
नंदूरबार में 2.58 प्रतिशत 
 

Created On :   5 July 2019 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story