नवरात्र में बदला पश्चिम बंगाल का नजारा, VIDEO देखें 18 घंटे में बनी भव्य रंगोली

Video: alpana Rangoli in Durga Puja, on kolkatas lake View road
नवरात्र में बदला पश्चिम बंगाल का नजारा, VIDEO देखें 18 घंटे में बनी भव्य रंगोली
नवरात्र में बदला पश्चिम बंगाल का नजारा, VIDEO देखें 18 घंटे में बनी भव्य रंगोली

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता में ही नहीं हर ओर इसके चर्चें हैं। आप ही इस कलाकारी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकेंगे। लेक व्यू रोड की सड़कें इन दिनों अल्पना रंगोली से सजी नजर आ रही हैं। 4 साै लाेगों ने मिलकर बनाया हैं। इसे देश की सबसे लंबी अल्पना रंगाेली कहा जा रहा है। ये करीब 1.2 मीटर लंबी हैं। इसे बनाने में 18 घंटे का समय लगा है।

खासा उत्साह

हर साल इस फेस्टीवल को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल में इस फेस्टीवल को लेकर खासा उत्साह रहता है। यहां इसे सबसे बड़े त्याेहार के रूप में जाना जाता है। 

वीडियाें से संबंधित पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः

अल्पना से सजीं कोलकाता की सड़कें, तस्वीरों में देखें "दुर्गा पूजा" की भव्यता

Created On :   20 Sep 2017 4:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story