टीम डिजिटल,मुंबई. पहले 'उल्लू का पट्ठा..', फिर 'गलती से मिस्टेक..' और अब कटरीना कैफ- रणबीर कपूर आपको लेकर जा रहें हैं 'झुमरीतलैया और टिंबकटू..'.
जी हां, बहुत जल्द रणबीर कपूर और कटरीना कैफ फिल्म जग्गा जासूस में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुकें हैं. अब इस फिल्म का तीसरा सॉन्ग' झुमरीतलैया..' भी रिलीज कर दिया गया है. ये सॉन्ग काफी दिलचस्प है जिसमें रणबीर-कटरीना की केमिस्ट्री भी जबरदस्त है. इस गाने को अरिजीत सिंह और मोहन कनन में आवाज दी है. संगीत प्रीतम का है. फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी.