Vijay hazare Trophy 2018 : शाहबाज ने 21 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, लिस्ट ए क्रिकेट में झटके 8 विकेट

Vijay hazare Trophy 2018 : Shahbaz Nadeem Broke 21-year-old world record of Best bowling in List-A cricket
Vijay hazare Trophy 2018 : शाहबाज ने 21 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, लिस्ट ए क्रिकेट में झटके 8 विकेट
Vijay hazare Trophy 2018 : शाहबाज ने 21 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, लिस्ट ए क्रिकेट में झटके 8 विकेट
हाईलाइट
  • भारत के ही बाएं हाथ के स्पिनर राहुल सांघवी का रिकॉर्ड तोड़ा
  • सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे पहले 8 विकेट लेने का कारनामा कीथ बोयस ने किया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 रन पर 8  विकेट चटकाकर लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का 21 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय नेशनल टीम की दावेदारी पेश कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर नदीम की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम 28.3 ओवर में 73 रनों पर ही सिमट गई। नदीम ने 10 ओवर में 4 मेडन फेंकते हुए 10 रन देकर 8 विकेट हासिल किए और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। 

29 साल के नदीम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 99 मैचों में 29.74 की औसत से 375 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 87 लिस्ट ए मैचों में 124 विकेट, जबकि 109 टी-20 मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में इससे पहले का विश्व रिकॉर्ड भी भारत के ही बाएं हाथ के स्पिनर राहुल सांघवी के नाम दर्ज था। जिन्होंने 1997-98 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए, हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 15 रन देकर 8 विकेट झटके थे। सांघवी ने भारत की ओर से एकमात्र टेस्ट 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे पहले 8 विकेट लेने का कारनामा कीथ बोयस ने किया था। कीथ ने 1971 में  26 रन देकर 8 विकेट झटके थे। दूसरे नंबर पर डेरेक अंडरवुड हैं, जिन्होंने 1987 में 31 रन देकर 8 विकेट लिए थे। 

बोयस का रिकॉर्ड अगले साल माइकल होल्डिंग ने तोड़ा। उन्होंने 21 रन देकर 8 विकेट लिए थे। फिर 20 साल के बाद होल्डिंग के रिकॉर्ड को संघवी ने तोड़ा। बहरहाल, टीम इंडिया में जगह पाने के बेहद करीब नदीम भारतीय ए टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। उन्होंने विकेट के मामले में संघवी सहित 10 गेंदबाजों की बराबरी की, लेकिन रन खर्च करने के मामले में उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। 

वन-डे क्रिकेट में 8 विकेट का रिकॉर्ड 

वन-डे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व महान तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम दर्ज है। जिन्होंने कोलंबो में 8 दिसंबर 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि नदीम 10 विकेट चटका लेंगे क्योंकि उनके स्पेल के 8वें ओवर में वह 8 विकेट अपने खाते में जोड़ चुके थे। लेकिन 8 ओवर के बाद वह विकेट लेने में नकामयाब रहे। बहरहाल, झारखंड ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया। 74 रन का पीछा करते हुए झारखंड ने 15वें ओवर में ही मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही उसे 4 अंक प्राप्त हुए।

लिस्ट-ए क्रिकेट : बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 

8/10 शाहबाज नदीम, 2018

8/15 राहुल सांघवी, 1997/98

8/19 चामिंडा वास, 2001/02

8/20 थारका कोटेहेवा 2007/08

8/21 माइकल होल्डिंग, 1988

Created On :   20 Sep 2018 9:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story