ग्रामीणों ने दिखाए कन्हैया को काले झंडे, समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ग्रामीणों ने दिखाए कन्हैया को काले झंडे, समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
हाईलाइट
  • कई जगहों पर हुआ कन्हैया का विरोध
  • ग्रामीणों और कन्हैया समर्थकों में झड़प
  • सीपीएम कार्यकर्ताओं ने की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के बेगूसराय का चुनाव हाईप्रोफाइल होने के साथ-साथ संवेदनशील भी होता जा रहा है। सीपीएम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के समर्थकों और बेगूसराय के ग्रामीणों के बीच रविवार को झड़प होने की जानकारी सामने आ रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुजानपुर कोरैय गांव की बताई जा रही है। यहां कम्यूनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार का रोड शो चल रहा था, ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप उनके काफिले को काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए, जिसके बाद कन्हैया के समर्थकों ने झंडा दिखाने वाले युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 

मारपीट से घबराकर युवक घरों में घुस गए, लेकिन कन्हैया के समर्थक घरों में भी घुस गए, बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। बेगूसराय में भाजपा और सीपीएम जोर-शोर से चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं। प्रचार को दौरान कन्हैया को कुछ जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा, लोगों ने उनसे जातिगत आरक्षण का विरोध करने पर सवाल पूछे।

 

 

 

 

Created On :   21 April 2019 5:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story