आखिर लालू ने क्यों कहा, 'मैं ट्विटर का बेटा हूं, आप मुझे रिट्वीट नहीं करेंगे तो मैं कहां जाऊंगा'

Viral Content Lalu Prasad Yadav Calls Himself Son Of Twitter
आखिर लालू ने क्यों कहा, 'मैं ट्विटर का बेटा हूं, आप मुझे रिट्वीट नहीं करेंगे तो मैं कहां जाऊंगा'
आखिर लालू ने क्यों कहा, 'मैं ट्विटर का बेटा हूं, आप मुझे रिट्वीट नहीं करेंगे तो मैं कहां जाऊंगा'

डिजिटल डेस्क, पटना। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का अंदाजा राजनीतिक लोगों को भी होने लगा है। जो नेता पहले अपनी बात कहने के लिए पारंपरिक मीडिया पर निर्भर रहते थे वो अब ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से अपनी बात कह देते हैं और वो खबर बन जाती है। इसके लिए लालू प्रसाद यादव भी अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लालू आजकल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं।

बुधवार सुबह उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं ट्विटर का बेटा हूं, आप मुझे रिट्वीट नहीं करेंगे तो मैं कहा जाऊंगा।" शुरू में तो लोगों को इसका मतलब समझ नहीं आया लेकिन फिर कुछ देर बाद लोगों ने इस पर अपने-अपने तर्कों के आधार पर मजे लेने शुरू कर दिए।

कुछ ही देर बाद लालू प्रसाद ने एक अन्‍य ट्वीट में बीजेपी पर इनडायरेक्ट रूप से निशाना साधते हुए कहा, ""कमल का फूल, ऑल्‍वेज बनाविंग अप्रैल फूल। रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।"" इस ट्वीट के बाद अंदाजा लगाया गया कि इसमें गुजरात चुनाव के मद्देनजर इनडायरेक्ट रूप से बीजेपी पर हमला किया गया है।

मंगलवार को भी लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में सीप्लेन के जरिए यात्रा करने पर इशारों ही इशारों में तंज कसते हुए कहा कि मोदी को अब जमीन खोने का अहसास हो गया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "जमीन नहीं रहती तो पानी और आसमान ही बचता ना!"

 

Created On :   13 Dec 2017 2:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story