कोहली ने तोड़ा लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बतौर कप्तान बनाए सबसे तेज 4000 रन 

कोहली ने तोड़ा लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बतौर कप्तान बनाए सबसे तेज 4000 रन 
हाईलाइट
  • 65वीं टेस्ट पारी में हासिल किया यह कीर्तिमान।
  • इसी टेस्ट मैच में ही कोहली ने बतौर बल्लेबाज अपने 6000 टेस्ट रन भी पूरे किए।
  • यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा ने 40वें टेस्ट और 71 पारियों में बनाया।

डिजिटल डेस्क, साउथम्पटन। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारत ने चौथे टेस्ट में मिली हार के साथ ही यह टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है। भारत अब इस सीरीज में 3-1 से बुरी तरह पिछड़ गया है। साउथम्प्टन में हुए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली 58 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ विराट वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ कर उनसे आगे निकल गए हैं। दरअसल, यह रिकॉर्ड है बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में सबसे तेज 4000 टेस्ट रन पूरे करने का। यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा ने 40वें टेस्ट और 71 पारियों में बनाया था। जिसे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने 39वें टेस्ट और 65 पारियों में ही तोड़ दिया। 

विराट अब बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यह कीर्तिमान 66.66 के औसत से 16 शतक और 9 अर्द्धशतक के साथ 65वीं टेस्ट पारी में हासिल किया है। इसके साथ-साथ विराट ने 4000 रन बनाने के लिए सबसे कम समय भी लिया है। कोहली ने यह रिकॉर्ड 3 साल 265 दिनों के अंतराल में ही कप्तानी संभालने के बाद चार हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। इस उपलब्धि के साथ विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाली लीस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले लारा पहले स्थान पर थे पर अब दूसरे पर आ गए हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग मौजूद हैं।  

इसी टेस्ट मैच में ही कोहली ने बतौर बल्लेबाज अपने 6000 टेस्ट रन भी पूरे किए थे। विराट ने पहली पारी में अपना छठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 119वीं पारी में हासिल की है। इससे पहले भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 6000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम था। जिन्होंने यह रिकॉर्ड 117 पारियों में दर्ज किया था। 

कप्तान के लिहाज से सबसे तेज 4000 टेस्ट रन :-

65  विराट कोहली

71  ब्रायन लारा

75  रिकी पोंटिंग

80  ग्रेग चैपल

83  एलन बॉर्डर

87  क्लाइव लॉयड

90  एलिस्टेयर कुक

 

 

 

Created On :   3 Sep 2018 4:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story