कोहली ने जड़ी करियर की 35वीं सेंचुरी, बना डाले कई रिकॉर्ड

कोहली ने जड़ी करियर की 35वीं सेंचुरी, बना डाले कई रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 5-1 से कब्जा कर, 25 सालों का इतिहास बदल दिया। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया की ये पहली जीत है। सेंचुरियन में खेले गए आखिरी वनडे में टीम इंडिया को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट मिला, जिसे इंडिया ने 32.1 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने 96 बॉलों में 129* रन बनाए, जो इस सीरीज में उनकी तीसरी सेंचुरी है। वनडे करियर में कोहली की ये 35वीं सेंचुरी थी और इसी के साथ कैप्टन कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड भी बना डाले, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।


1. सबसे तेजी से 17,000 रन पूरे किए

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6वें वनडे में 129* रनों की इनिंग खेली। इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 17 हजार रन पूरे करने वाले कोहली पहले प्लेयर बन गए। कोहली ने अफ्रीकी बैट्समैन हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमला ने 381 इनिंग में 17,000 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 363 इनिंग में ही ये कारनामा कर दिखाया। बता दें कि अमला ने 363 इनिंग में 16000 रन ही बना पाए थे।

 

Image result for virat kohli century



2. सीरीज में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए और वो एक बायलेटरल सीरीज में 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 6 मैचों में 558 रन बनाए हैं, जिनमें 3 सेंचुरी भी शामिल है। वनडे सीरीज में सबसे पहले 300 रन जहीर अब्बास ने टीम इंडिया के खिलाफ 1982 में बनाए थे। इसके बाद वेस्ट इंडीज के डेसमंड हेंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 400 रन बनाए। वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली के नाम है, जिन्होंने 2013-14 में टीम इंडिया के खिलाफ 478 रन बनाए थे। अब कोहली ने इन सभी को पछाड़ते हुए एक बायलेटरल सीरीज में 558 रन बनाए हैं।

3. कैप्टन के तौर पर सबसे तेजी से सेंचुरी

एक कैप्टन के तौर पर सबसे तेजी से सेंचुरी लगाने के मामले में भी विराट कोहली अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने कैप्टन के तौर पर 220 इनिंग्स में 22 सेंचुरी लगाई थी। वहीं विराट कोहली ने कैप्टन के तौर पर सिर्फ 46 इनिंग्स में 13 सेंचुरी लगाई हैं। एबी डिविलियर्स ने 98 इनिंग्स में 13 सेंचुरी लगाई थी, जबकि सौरव गांगुली ने 143 इनिंग्स में 11 सेंचुरी जड़ी थी।

 

Image result for virat kohli century


4. 233 इनिंग में लगा दी 39 सेंचुरी

इसके अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट में विराट कोहली की अब 39 सेंचुरी हो चुकी है, लेकिन इसके लिए उन्होंने सिर्फ 233 इनिंग्स खेली हैं। वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकार को यहां तक पहुंचने के लिए 500 इनिंग्स खेली पड़ी थी। इस लिस्ट में 60 सेंचुरी के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 538 इनिंग्स खेली थी। 

Created On :   17 Feb 2018 6:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story