सीरीज हार गए, लेकिन ICC के ये 4 अवॉर्ड ले गए कैप्टन कोहली

सीरीज हार गए, लेकिन ICC के ये 4 अवॉर्ड ले गए कैप्टन कोहली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भले ही टीम इंडिया हार गई हो, लेकिन टीम के कैप्टन विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक-दो नहीं बल्कि 4 अवॉर्ड से नवाजा है। विराट कोहली को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। इसके अलावा विराट कोहली ICC की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है।

 

 


ICC ने की कोहली की जमकर तारीफ

इसके अलावा ICC ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की है। ICC ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए विराट की तारीफ में लिखा है कि "सिर्फ 29 साल की उम्र में 32 वनडे सेंचुरी कर चुके हैं और अब सचिन तेंदुलकर की 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड के पास पहुंचने की तैयारी में है।"

 



विराट ने कहा- मेरे लिए सम्मान की बात

 

 

विराट कोहली की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में टॉप-3 की रैंकिंग में शामिल रही और इसके लिए उन्हें इस बार गारफील्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने कहा है कि उनके लिए ये सम्मान की बात है। कोहली ने कहा कि "ये वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड है और दो भारतीयों को एक के बाद ये अवॉर्ड मिलना और भी खास है। आखिरी बार ये ट्रॉफी आर. अश्विन को मिली थी और इस बार मुझे मिल रही है।"

 

 



किस बेसिस पर मिले हैं ये अवॉर्ड? 

दरअसल, इसके लिए ICC ने 21 सितंबर 2016 से 2017 के आखिरी तक सभी प्लेयर्स की परफॉर्मेंस को देखा और फिर ये अवॉर्ड दिए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 77.80 के एवरेज से 2203 रन बनाए हैं, जिसमें 8 सेंचुरी भी शामिल है। वहीं वनडे में विराट ने 82.63 के एवरेज से 1818 रन बनाए, जबकि टी-20 में उन्होंने 299 रन बनाए थे।

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ को ICC ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 16 टेस्ट में 78.12 के एवरेज से सबसे ज्यादा 1875 रन बनाए हैं। साल 2017 में उन्होंने 8 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। बता दें कि ICC की टेस्ट रैंकिंग में भी स्टीव स्मिथ पहले नंबर पर हैं। 

विराट ने 2017 में बनाए 2818 रन

विराट कोहली ने साल-2017 में 2818 रन बनाए, जो एक कैलेंडर ईयर में किसी भी इंडियन बैट्समैन की तरफ से अभी तक के सबसे ज्यादा रन हैं। विराट कोहली के अलावा कोई भी इंडियन प्लेयर एक साल में इतने रन नहीं बना पाया है। विराट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1059 रन, वनडे क्रिकेट में 1460 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 299 रन बनाए हैं। इसके साथ ही विराट, एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर के बैट्समैन बन गए हैं। उनसे आगे अब कुमार संगाकार है, जिन्होंने 2014 में 2868 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मर कैप्टन रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 2005 में 2833 रन बनाए थे। 

Created On :   18 Jan 2018 10:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story