रीवा में विरसामुंडा जयंती समारोह - 5 हजार आदिवासियों को ले जाने का लक्ष्य 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा में विरसामुंडा जयंती समारोह - 5 हजार आदिवासियों को ले जाने का लक्ष्य 

डिजिटल डेस्क सतना। संभागीय मुख्यालय रीवा के एसएएफ ग्राउंड में 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे से आयोजित अमर शहीद विरसामुंडा जयंती समारोह के लिए यहां के एआरटीओ सुनील शुक्ला को 100 यात्री बसों के इंतजाम का लक्ष्य मिला है। इस प्रयोजन से स्कूल बसों का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। यहां के परिवहन कार्यालय में लगभग 700 यात्री बसें रजिस्टर्ड हैं। जिले के 8 जनपद क्षेत्रों से 5 हजार आदिवासियों को समारोह में ले जाने का लक्ष्य है। माना जा रहा है कि इस समारोह को मुख्यमंत्री कमलनाथ संबोधित करेंगे। समारोह में रीवा-शहडोल और जबलपुर संभाग के 10 जिलों के 40 हजार आदिवासियों के सहभागिता दर्ज कराने का अनुमान है।  
किस जनपद में कितना लक्ष्य 
 सोहावल : 
 प्रतिभागी : 400
 बस : 8 
------------------
 नागौद : 
  प्रतिभागी : 400
 बस : 8 
------------------
 उचेहरा : 
  प्रतिभागी : 600
   बस : 12 
------------------
 मैहर : 
  प्रतिभागी : 1000 
   बस : 20 
------------------
रामनगर  : 
  प्रतिभागी : 700
   बस : 14
------------------
अमरपाटन : 
  प्रतिभागी : 600
   बस : 12
 ------------------
रामपुरबघेलान : 
  प्रतिभागी : 500
   बस : 10 
  ------------------
मझगवां : 
  प्रतिभागी : 800
   बस : 16
 कुल : 
   प्रतिभागी : 5000
   बस : 100 
 

Created On :   13 Nov 2019 8:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story