भारत में होगा पाकिस्तानी ' दिल' का इलाज

visa for pakistani child
भारत में होगा पाकिस्तानी ' दिल' का इलाज
भारत में होगा पाकिस्तानी ' दिल' का इलाज

एजेंसियां,नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच फैले तनाव में कमी आ सकती है, क्योंकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक सार्थक पहल करते हुए एक पाकिस्तानी व्यक्ति को चिकित्सा वीजा का भरोसा दिलाया है.

इस व्यक्ति का ढाई महीने का बच्चा दिल की बीमारी से पीड़ित है.इस व्यक्ति ने सुषमा स्वराज को ट्विटर पर अपने बच्चे की बीमारी से अवगत करवाया था और लिखा था कि ' दोनों देशों के रिश्तों की सजा मेरा बेटा क्यों भुगते, जवाब दीजिये सरताज अजीज और सुषमा स्वराज मैडम। 'सुषमा स्वराज  ने ट्वीट कर कहा कि बच्चे को कष्ट नहीं उठाना होगा. कृपया पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से सम्पर्क करें. हम मेडिकल वीजा देंगे.

इससे पहले रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने भी सुषमा को पत्र लिखकर कहा था कि बच्चे को तत्काल इलाज की जरूरत है. कुमार ने सुषमा से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था. हाल ही में यह तय किया गया था कि पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के सिफारिशी पत्र पर ही किसी पाकिस्तानी नागरिक को भारत आने के लिए मेडिकल वीजा मिलेगा.

Created On :   1 Jun 2017 9:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story