Vivo X23 और Vivo V11 Pro आज होंगे लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

Vivo is set to launch its V11 Pro India and Vivo X23 in China
Vivo X23 और Vivo V11 Pro आज होंगे लॉन्च, जानिए क्या है खासियत
Vivo X23 और Vivo V11 Pro आज होंगे लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में स्मार्टफोन के लेटेस्ट डिजाइन और नई तकनीक मोबाइल यूजर्स को आकर्षिक कर रही हैं। इस बीच आज गुरुवार को चायनीज कंपनी Vivo अपने दो स्मार्टफोन लाॅन्च करने जा रही है। ये स्मार्टफोन Vivo X23 और Vivo V11 Pro हैं। फिलहाल भारत में V11 Pro (कीमत करीब 25 हजार रुपए) को लॉन्च किया जा रहा है। जबकि X23 को चीन में (कीमत करीब 35 हजार रुपए) लॉन्च किया जाएगा। लीक हुई जानकारी के अनुसार दोनों ही स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo के दोनों फोन कितने खास हैं आइए जानते हैं-

भारत में लाॉन्च होने वाला Vivo V11 Pro
डिस्प्ले
इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 1080 x 2340 पिक्सल का रेजोल्यूशन देगी। यह ओप्पो F9 Pro की तरह वाटरड्रॉप डिस्प्ले है जिसमें पतले बेजल और ऊपरी हिस्से में नॉच है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
बात करें कैमरा की तो इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल और सेकंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर/ रैम
इस फोन में 6 GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
फोन में 3400 mAh की बैटरी दी गई है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

चीन में लॉन्च होने वाला Vivo X23
डिस्प्ले

यह फोन कंपनी द्वारा भारत में मई माह में लाॅन्च किए गए फोन Vivo X21 का एडवांस वर्जन है। जिसमें 6.41 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें वाटरड्रॉप डिस्प्ले डिजाइन के साथ नाॅच दिया गया है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
फोन में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल और सेकंडरी 13 मेगापिक्सल सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इस फोन के बैक में 3डी डिजाइन वाला ग्लास पैनल मिलेगा।

प्रोसेसर/ रैम
इस फोन में 8 GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट दिया गया है। फोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। इसमें 128 GB की इंटरनल मेमोरी है।

बैटरी
फोन में 3400 mAh बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। 

Created On :   5 Sep 2018 7:23 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story