Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Vivo Z3i, जानें कीमत

Vivo New Smartphone Vivo Z3i Launch in china, Learn speciality
Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Vivo Z3i, जानें कीमत
Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Vivo Z3i, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo ने नए स्मार्टफोन Vivo Z3i को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लगातार तीसरे वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने भारत में Vivo V11 Pro और फिर Vivo V11 को लॉन्च किया था। Vivo Z3i को चीन में लॉन्च किया गया है, जो Vivo V11 का रिब्रांडेड वर्जन है।

Vivo Z3i का ओवरऑल लुक Vivo V11 के समान ही है। हालांकि इसमें कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। बात करें कीमत की तो Vivo Z3i को चीन में RMB 2,398 (करीब 25,600 रुपए)में लॉन्च किया गया है। 

डिस्प्ले
Vivo Z3i में 6.3 इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ है। इसकी डिस्प्ले 2280×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है।

कैमरा
स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें प्राइमरी 16MP व सेकंडरी 2MP का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 
24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल मेमोरी दी गर्ह है।

प्लेफार्म/ प्रोसेसर
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है जो Funtouch OS पर बेस्ड है। इसमें MediaTek Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है। 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, USB- टाइप-सी, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी
स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,315 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सुरक्षा के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल पर दिया गया है।

कलर
इस स्मार्टफोन को Millennium Pink और Aurora Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

 
 

Created On :   12 Oct 2018 11:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story