12 बजे लॉन्च होगा नया Vivo V9, यहां देखें LIVE इवेंट

Vivo V9 to launch in India today: How to watch the live stream at 12PM.
12 बजे लॉन्च होगा नया Vivo V9, यहां देखें LIVE इवेंट
12 बजे लॉन्च होगा नया Vivo V9, यहां देखें LIVE इवेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने Vivo V9 स्मार्टफोन को थाइलैंड में लॉन्च कर दिया है। वहीं Vivo V9 को 23 मार्च को 12 बजे इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। Vivo की थाइलैंड वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है। उम्मीद के मुताबिक, Vivo V9 के फ्रंट पैनल का डिजाइन iPhoneX जैसा ही है। वीवो के इस फोन की अहम खासियतों में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले, 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल हैं। इसके अलावा Vivo V9 स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।

 

Image result for Vivo v9

लॉन्च इवेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन

वीवो वी9 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौजूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

 

Vivo V9 लॉन्च, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है इसमें


अब बात वीवो वी9 के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूजर रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।

बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। थाइलैंड में लॉन्च किए गए इस फोन को गोल्ड व ब्लैक सेरामिक रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।

 

Created On :   23 March 2018 4:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story