पॉप-सेल्फी कैमरा के सााथ लॉन्च हुए Vivo X27 और Vivo X27 Pro  

पॉप-सेल्फी कैमरा के सााथ लॉन्च हुए Vivo X27 और Vivo X27 Pro  
पॉप-सेल्फी कैमरा के सााथ लॉन्च हुए Vivo X27 और Vivo X27 Pro  
पॉप-सेल्फी कैमरा के सााथ लॉन्च हुए Vivo X27 और Vivo X27 Pro  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo X27 और Vivo X27 Pro लॉन्च कर दिए हैं। सेल्फी के दीवानों के लिए दोनों ही हैंडसेट में पॉप-सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनमें Vivo X27 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं X27 Pro में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। भारत में ये फोन कब तक लॉन्च किए जाएंगे फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कितने खास हैं ये दोनों स्मार्टफोन और क्या है इनकी कीमत, आइए जानते हैं...

Vivo X27 स्पेसिफिकेशन
चीन में Vivo X27 के 8GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,198 युआन (करीब 32,900 रुपए) और 8GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,598 युआन (करीब 37,000 रुपए) रखी गई है। इसकी बिक्री के 23 मार्च से शुरू होगी। 

Vivo X27 में 6.39 इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर व दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।

इस फोन में 8GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में हेक्सा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में  16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 9 Pie पर काम करता है। 

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को पावर देने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। 

Vivo X27 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X27 Pro स्मार्टफोन को सिर्फ एक वेरियंट 8GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 3,998 युआन करीब 41,100 रुपए रखी गई है। 

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Vivo X27 की तरह की ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है। 

इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन Android 9 Pie पर काम करता है, इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी आदि फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। 

Created On :   20 March 2019 4:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story