अगले माह भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo Y91i , जानें फीचर्स

Vivo Y91i may be launch in India next month, Learn specification
अगले माह भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo Y91i , जानें फीचर्स
अगले माह भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo Y91i , जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में जल्द अपने नए हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है। यह फोन है Vivo Y91i , जो कंपनी के बजट फोन सेगमेंट में शामिल है। इसे Vivo Y93  का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है, जिसे नवंबर 2018 में चीन में लॉन्च किया गया था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को मार्च माह में लॉन्च किया जा सकता है। बात करें कीमत की तो इस फोन को 7,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। 

स्पेसिफिकेशंस 
डिस्प्ले

Vivo Y91i में 6.2-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720×1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन के टॉप पर ड्यू ड्रॉप नॉच दिया गया है।

कैमरा
इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक सेंसर 13MP का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का सेसंर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा इसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Vivo Y91i एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439, एड्रेनो 505 GPU है, जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.9GHz है। 

कनेक्टिविटी बैटरी
4G कनेक्टिविटी वाले इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4,030 mAh की बैटरी दी गई है।

 

Created On :   22 Feb 2019 9:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story