बिहार की जनता का वोट बीजेपी का साथ देने के लिए नहीं था : शरद यादव

vote of the people was not for the JDU-BJP alliance : Sharad Yadav
बिहार की जनता का वोट बीजेपी का साथ देने के लिए नहीं था : शरद यादव
बिहार की जनता का वोट बीजेपी का साथ देने के लिए नहीं था : शरद यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन के टूटने और अपनी पार्टी जेडीयू के बीजेपी के साथ गठबंधन पर वरिष्ठ नेता शरद यादव ने सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने महागठबंधन के टूटने को अप्रिय और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बिहार की जनता का वोट बीजेपी का साथ देने के लिए नहीं था। यह जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के लिए नहीं महागठबंधन के लिए था।

कांग्रेस और राजद से जेडीयू के अलग होने के बाद राज्यसभा सदस्य शरद यादव लगातार विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिल रहे हैं। उनका रूख शुरू से ही बिहार सीएम नीतीश कुमार के इस कदम के खिलाफ था। उन्होंने इससे पहले जेडीयू द्वारा एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन पर भी नाखुशी जाहिर की थी। उधर नीतीश कुमार, शरद यादव के साथ इस मतभेद को यह कहते हुए दूर करने की कोशिश में है कि राजनीति में लोगों के भिन्न-भिन्न विचार होते हैं।

Created On :   31 July 2017 3:40 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story