कई जिलों में 82 प्रतिशत से भी ज्यादा हुआ मतदान, बालाघाट सबसे आगे

Voting percentage has created a new record in the Mahakaushal
कई जिलों में 82 प्रतिशत से भी ज्यादा हुआ मतदान, बालाघाट सबसे आगे
कई जिलों में 82 प्रतिशत से भी ज्यादा हुआ मतदान, बालाघाट सबसे आगे

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। महाकौशल क्षेत्र की बालाघाट नरसिंहपुर उमरिया आदि जिलों में मतदान प्रतिशत ने नया कीर्तिमान रचा है। बालाघाट में जहां मतदान का प्रतिशत 82. 22 रहा वहीं नरसिंहपुर में यह 81. 8 प्रतिशत रहा। इसी तरह उमरिया में 78 प्रश. वोट डाले गए जबकि मंडला में मत प्रतिशत 78 को पार कर चुका था । इन जिलों में मतदान की की स्थिति स्पष्ट हो  चुकी है । डाक से प्राप्त हुए मतों को ही की गिनती की जाना थी। उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद अंतिम आंगड़ों में आधा से एक प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। 

बालाघाट जिले में कुल 82.20 प्रतिशत मतदान
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 108 बैहर में 80.08 प्रश., विधानसभा क्षेत्र क्रक्रमांक 109 लांजी में 81.19 प्रश. विधानसभा क्षेत्र क्रक्रमांक 110 परसवाड़ा में 82.20प्रश., विधानसभा क्षेत्र क्रक्रमांक 111 बालाघाट में 78.57 प्रश., विधानसभा क्षेत्र क्रक्रमांक 112 वारासिवनी में 81.26 प्रश. तथा विधानसभा क्षेत्र क्रक्रमांक 113 कटंगी में 80.40 प्रश. मतदान हुआ है।

नरसिंहपुर जिले में हुआ कुल 81.38 प्रश. मतदान
कुल 83.6 फीसदी पुरुष व 78.90 फीसदी महिला मतदाताओं ने  मतदान किया। सबसे ज्यादा मतदान तेंदूखेड़ा में 82.55 प्रश.हुआ।  तेंदूखेड़ा में 85.25प्रश.  पुरुषों और 79.55 प्रश.  महिलाओं ने किया मतदान । दूसरे पायदान पर गाडरवारा में 82.31 प्रश. मतदान हुआ जिसमें 84.79 प्रश.  पुरुष व 79.50प्रश.  महिलाओं ने हिस्सेदारी की । तीसरे पायदान पर रहे गोटगांव में 80.48प्रश. मतदान  हुआ । यहां 83.11प्रश.  पुरूष और 77.61प्रश.  महिलाओं ने  मतदान किया। जिले में सबसे ज्यादा मतदाता वाली नरसिंहपुर विधानसभा में हुआ 80.18प्रश.  मतदान । यहां 81.34प्रश.  पुरुषों और 78.93प्रश.  महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

कटनी जिले में 74.45 प्रश. मतदान
बडवारा में कुल 74.53प्रश.  मतदान हुआ। यहाँ 75.17प्रश.  पुरुष और 73.53प्रश.  महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विजयराघवगढ में 76.74प्रश.  मतदान हुआ। यहाँ  75.70प्रश.  पुरुष व 77.85प्रश.  महिलाओं ने वोट डाले। मुडवारा में सबसे कम 67.35 प्रश.  वोटिंग हुई। यहाँ 68.86 प्रश.  पुरुष और 65.84प्रश.  महिलाओं ने मतदान किया। सर्वाधिक 79.71प्रश.  मतदान हुआ। 80.54प्रश.  पुरुष व 78.71प्रश.  महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

 

Created On :   29 Nov 2018 9:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story