खुलासा: बिजनेस में होना सक्सेसफुल तो ऐसी रखें सोच

Wanna successful in the business, remove Optimistic thinking
खुलासा: बिजनेस में होना सक्सेसफुल तो ऐसी रखें सोच
खुलासा: बिजनेस में होना सक्सेसफुल तो ऐसी रखें सोच

डिजिटल डेस्क। आशावादी (Optimistic) सोच रखने वाले लोग अपनी सोच के कारण ऐसे व्यापार शुरू कर लेते हैं जिनमें आर्थिक लाभ की कोई संभावना नहीं होती है। ये दावा करने वाले अध्ययन का कहना है कि निराशावादी लोगों द्वारा कम मुनाफा वाले व्यापार में निवेश की संभावना बहुत कम होती है। बाथ विश्वविद्यालय के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस और ब्रिटेन के कार्डिफ विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने आशावादियों के उद्यमी बनने के गुण-दोष का विश्लेषण किया है। नौकरी छोड़कर अपने व्यवसाय में जाने वाले लोगों के विश्लेषण के दौरान अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि औसत से ज्यादा आशावादी लोगों के मुकाबले औसत से कम आशावादी लोगों ने 30 प्रतिशत ज्यादा कमाई की है। यूरोपियन इकनॉमिक रिव्यू में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार आशावादियों के लिए बेहतर था कि वो नौकरीपेशा ही रहते।

 

 

Created On :   18 Oct 2018 6:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story